1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 01 Feb 2025 08:09:03 PM IST
लापता युवक की लाश बरामद - फ़ोटो GOOGLE
patna crime: पिछले दो दिनों से 22 साल का युवक घर से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं लगा। थक हारकर परिजनों ने 31 जनवरी को बेऊर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को नौबतपुर से एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली।
नौबतपुर के पिपलावा थाना क्षेत्र के बकुवा गांव में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान बेऊर थाना क्षेत्र के हरनीचक में रहने वाले विपिन कुमार के रूप में हुई। वह जहां किराये के मकान में परिजनों के साथ रहता था। लेकिन इससे पहले वो बिहटा के पिपलावा गांव में रहता था और बेऊर इलाके में बढ़ई का काम करता था। मृतक के भाई नवीन ने बताया कि एक साल पहले ही उसके भाई विपिन ने इंटर कास्ट मैरिज किया था। जिसके बाद पूरे परिवार ने नौबतपुर छोड़ दिया था और बेऊर थाना क्षेत्र के हरनीचक में किराये के मकान में रहने लगे थे। लव मैरिज करने के सालभर बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
मृतके भाई ने बताया कि 30 जनवरी को उनके घर पर एक व्यक्ति विपिन से मिलने आया था और उसे साथ अपने साथ ले गया था। जिसके बाद वो वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसे चारों तरफ ढूंढा लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन में लगी ही थी कि तभी नौबतपुर में एक युवक की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली।
पुलिस ने शव की पहचान लापता विपिन के रूप में की। दो दिनों से गायब विपिन की लाश मिलने की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विपिन को दाहिनी आंख और सिर में दो गोली मारी गयी है। वही घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज मामले की छानबीन में जुट गयी है।