1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Feb 2025 04:11:01 PM IST
शराब बरामद - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime: बिहार में करीब 9 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है। बिहार में शराब पीने और बेचने की सख्त मनाही है। ऐसा करने पर सजा का भी प्रावधान है। जिसके चलते लोग शराब को हाथ नहीं लगाते। कई लोगों ने तो शराब पीना ही छोड़ दिया है। वही कुछ लोग घर पर ही शराब मंगवाकर आज भी पी रहे हैं और आए दिन पकड़े भी जा रहे है। वही शराब की होम डिलीवरी करने वाले भी गिरफ्तार किये जा रहे हैं।
ताजा मामला पूर्वी चंपारण के मोतिहारी की है जहां लग्जरी कार से शराब तस्करी करने वाले धंधेबाजों को पुलिस ने दबोचा है। दो लग्जरी गाड़ियों को पुलिस ने जब्त किया है वही शराब के 8 धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में 3 महिला और 5 पुरुष शामिल है। पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि लग्जरी कार से आजकल शराब की तस्करी हो रही है।
मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दो लग्जरी कार को पकड़ा और तलाशी ली तो उसमें से करीब 1200 शराब की बोतलें बरामद की गयी। वही कार में बैठे 8 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब तस्करों में 3 महिला शराब माफिया और 5 पुरुष शराब तस्कर शामिल है। सुगौली थाने की पुलिस ने एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की।
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट