1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 03 Jan 2025 03:29:02 PM IST
महिला का आत्मघाती कदम - फ़ोटो reporter
Bihar News: बिहार के शिवहर में पति से विवाद के बाद एक नवविवाहिता ने अपनी जान दे दी हालांकि लड़की के मायके वालों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, तरियानी थाना क्षेत्र के वंशिपचरा गांव में नीतू कुमारी का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पति-पत्नी के बीच काफी झगड़ा हुआ, उसके बाद नीतू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतका नीतू कुमारी की शादी 6 महीना पहले ही बड़े ही धूमधाम के साथ हुई थी। लड़कीं के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तरियानी थाने में आवेदन दिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
रिपोर्ट- समीर कुमार झा