पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के साथ फर्जीवाड़ा, दो फिल्म प्रोड्यूसर पर 4 करोड़ की ठगी करने का आरोप

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 09 Feb 2025 07:17:40 PM IST

Uttarakhand news

- फ़ोटो google

Uttarakhand: उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी अभिनेत्री और फिल्म निर्माता आरुषि निशंक ने मुंबई के दो फिल्म निर्माता पर चार करोड़ रुपए ठगी करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही आरुषि ने दोनों के ऊपरम मानसिक प्रताड़ना और धमकी देने का भी आरोप लगाया है। देहरादून के कोतवाली थाने में दोनों फिल्म प्रोड्यूसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।


आरुषि ने फिल्म प्रोड्यूसर मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि दोनों ने धोखा देकर उससे भारी रकम ठग लिए हैं। आरूषि के मुताबिक, दोनों प्रोड्यूसर उसके घर पहुंचे और और खुद को एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी का डायरेक्टर बताते हुए वह एक फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म में शनाया कपूर और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में है और फिल्म में एक अभिनेत्री के मुख्य रोल के लिए उनकी जरूरत है।


दोनों फिल्म प्रोड्यूसर ने कहा कि अगर वह पांच करोड़ रुपए इनवेस्ट करती हैं तो उन्हें यह रोल मिल जाएगा और फिल्म के मुनाफे में बीस फीसद का हिस्सा भी दिया जाएगा। यह भी कहा कि अगर उन्हें रोल पसंद नहीं आया तो पूरी रकम 15 फीसद ब्याज के साथ वापस लौटा दी जाएगी। जिसके बाद आरुषि उनके झांसे में आ गई और एमओयू साइन कर दिया और अगले ही दिन 10 अक्टूबर 2024 को दोनों ने दो करोड़ रुपए ले लिए। इसके बाद अलग-अलग तरीके से आरूषि से दोनों ने दो करोड़ रुपए ठग लिए।


आरुषि ने आरोप लगाया है कि दोनों प्रोड्यूसर ने न तो स्क्रिप्ट फाइनल की, न प्रमोशन किया और बाद में उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया। उन्हें बताया गया कि उनकी जगह किसी दूसरी अभिनेत्री को फिल्म में ले लिया गया है। पैसे मांगने पर कहा कि भारत में फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और अब यूरोप में शूटिंग होगी। आरूषि ने आरोप लगाया है कि पैसे मांगने पर बदनाम करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।