ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime: पत्नी और प्रेमिका को एक साथ पति ने मारी गोली, एक की मौत एक हाथ में पेट्रोल तो दूसरे हाथ में फाइल लेकर एसपी से मिलने पहुंच गया पीड़ित, आत्मदाह का किया प्रयास, फिर क्या हुआ जानिये.. बिहार में पोस्टिंग से गुस्साईं शिक्षिका ने अभद्र भाषा का किया प्रयोग, बोलीं..मेरे से बह### क्या दुश्मनी थी? Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पूर्व 5 मार्च को पटना में युवा राजद का चौपाल, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुजफ्फरपुर से रथ रवाना धर्मात्मा आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग, बोले मुकेश सहनी..दोषियों को मिले सजा राजद में चापलूसी करने की लगी है होड़, BJP बोली- तेजस्वी को झूठी प्रशंसा सुनने की आदत Success Story : अच्छी नौकरी छोड़ बिहारी लड़के ने शुरू किया यह काम, मेहनत के बल पर खड़ी कर दी करोड़ों का कंपनी Success Story : अच्छी नौकरी छोड़ बिहारी लड़के ने शुरू किया यह काम, मेहनत के बल पर खड़ी कर दी करोड़ों का कंपनी Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट ने बोर्ड-निगम के 'अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व अन्य' की सुविधा को लेकर लिया यह फैसला, जानें... Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, प्रिंसिपल के 2857 पदों के सृजन की स्वीकृति, अफसरों को किया गया बर्खास्त, और जानें...

एक हाथ में पेट्रोल तो दूसरे हाथ में फाइल लेकर एसपी से मिलने पहुंच गया पीड़ित, आत्मदाह का किया प्रयास, फिर क्या हुआ जानिये..

पीड़ित शिवचंद्र सिंह ने बताया कि उसके भाई रामचंद्र सिंह से जमीन का विवाद चल रहा है। जिसे लेकर आज उसकी पिटाई कर दी गयी। कई बार पुलिस से शिकायत किये लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला। जिसके बाद आत्मदाह करने का फैसला लिया।

BIHAR POLICE

25-Feb-2025 10:16 PM

By HARERAM DAS

Begusarai: एक हाथ में पेट्रोल तो दूसरे हाथ में फाइल लेकर बेगूसराय एसपी से मिलने पीड़ित पहुंच गया और एसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश करने लगा। तभी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उससे पेट्रोल का बोतल छीन लिया फिर एसपी से मिलने के लिए भेजा। अचानक एसपी कार्यालय में पेट्रोल लेकर पहुंचे शख्स को देख पुलिस वाले भी हैरान रह गये।   


दरअसल बेगूसराय जिला अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विशनुपर चतुर्भुज निवासी शिव चंद्र सिंह सहोदर बड़े भाई रामचंद्र सिंह से आजिज होकर मंगलवार को आत्मदार का प्रयास किया। एक हाथ में पेट्रोल से भरा प्लास्टिक का बोतल तो दूसरे हाथ में फाइल लेकर हाँफते हुए लंबे कदम से चलते हुए पुलिस के खिलाफ आग उगलते एसपी कार्यालय पहुंचा। वो तेजी से भाग रहा था जैसे ही सदर एसडीपीओ कार्यालय के समीप पहुंचा ही था कि पुलिस को सूचना मिल गयी कि एक युवक आत्मदाह करने के लिए पेट्रोल की बोतल लिये तेजी से कार्यालय की तरफ बढ़ रहा है।


 पुलिस टीम ने कार्यालय परिसर आने से पहले ही उसे दबोच लिया। उसके हाथ से पेट्रोल भरा बोतल छीन लिया गया। उसके बाद उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया गया। उससे शिकायत पत्र भी लिया गया। उसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पीड़ित शिवचंद्र सिंह ने बताया कि उसका भाई रामचंद्र सिंह है। उसकी हिस्से की जमीन कब्जा कर लिया है। छत का छज्जा भी जबरन उसके जमीन में निकाल दिया है। 


निकास द्वार भी निकाल दिया है। जब उसे मना करने गया तो बाप बेटे ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह जख्मी हो गया। उल्टे कहने लगा कि जाओ जहां जाना है। पुलिस हमारी ही बात सुनेगी तुम्हारी नहीं। कई बार पुलिस से शिकायत के बाद भी न्याय नहीं मिला तो मंगलवार को आत्मदाह करने का फैसला लिया। लेकिन डीएसपी ने भरोसा दिलाया कि 24 घंटे के अंदर न्याय मिलेगा। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि आत्मदाह करने के लिए कोई आया है ऐसी कोई बात नहीं है। शिवचंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने आकर शिकायत की है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।