ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: तनी हटके सुता देहिया के दवाई चलता.. रंगबाज स्टाइल में ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ मस्ती करते दिखे बिहार के दारोगा, हो गया बड़ा एक्शन; देखिए.. Video Bihar News: तनी हटके सुता देहिया के दवाई चलता.. रंगबाज स्टाइल में ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ मस्ती करते दिखे बिहार के दारोगा, हो गया बड़ा एक्शन; देखिए.. Video Bihar News: मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, दुल्हन की भाभी को स्कॉर्पियो ने उड़ाया; मौके पर हुई दर्दनाक मौत Bihar News: मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, दुल्हन की भाभी को स्कॉर्पियो ने उड़ाया; मौके पर हुई दर्दनाक मौत IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस तारीख तक खेले जाएंगे मैच BIHAR NEWS: शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही प्रेमी संग लहंगे में भागी दुल्हन, पकड़े जाने पर बोलीं..अब उसी के साथ रहूंगी जिससे प्यार करती हूं Bihar News: बिहार में स्कूली बच्चों के लिए लगेगा समर कैंप, गर्मी की छुट्टी में मैथ्स पढ़ेंगे इस क्लास के स्टूडेंट्स Bihar Job News: नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज, यहां लगने वाला है बिहार का सबसे बड़ा रोजगार मेला Bihar Job News: नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज, यहां लगने वाला है बिहार का सबसे बड़ा रोजगार मेला Bangladesh's reaction on India-Pakistan ceasefire: भारत-पाकिस्तान युद्धविराम पर क्या बोले बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस ?

4 दिन से लापता युवक की लाश बोरे से बरामद, लव मैरिज के कारण सालों ने मिलकर की जीजा की हत्या

सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के सालों ने ही मिलकर अपने जीजा की हत्या कर दी। इस मामले छह आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमें से एक को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Jan 2025 10:20:27 PM IST

BIHAR POLICE

हत्या से सनसनी - फ़ोटो GOOGLE

MUNGER: मुंगेर में चार दिनों से लापता एक युवक का शव पहाड़ की तराई में स्थित एक बरसाती नदी से बोरे में बंद बरामद हुआ। प्रेम विवाह के चलते युवक के ससुराल वालों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पत्नी सहित छह नामजद अभियुक्तों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया गया।


यह पूरा मामला लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पहाड़ की तराई में बसे खोप्पावर गांव का है। खोप्पावर गांव के मेदनी कौड़ा के 26 वर्षीय पुत्र संतोष कौड़ा का प्रेम प्रसंग गांव की ही सुरेन कौड़ा की बेटी रानी डी कुमारी से चल रहा था। 20 अक्टूबर 2024 को दोनों ने घर से भागकर मंदिर में और फिर गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज कर ली और वहीं रहने लगे।


रानी के परिवार वाले इस प्रेम विवाह का विरोध कर रहे थे। लेकिन जब उन्होंने दोनों को दिलासा दिलाया कि उन्हें इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है, तो एक महीने पहले दोनों अपने गांव खोप्पवार लौट आए और रहने लगे। 10 जनवरी को संतोष शाम साढ़े पांच बजे घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। बाद में पता चला कि संतोष के चचेरे साले उदय कौड़ा और पिंटू कौड़ा उसे बुलाकर ले गए थे।


संतोष की माँ ललिता देवी ने लड़ैयाटांड़ थाने में संतोष की गर्भवती पत्नी सहित छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया। पुलिस लगातार दो दिनों से एसटीएफ की मदद से जंगली क्षेत्र सहित अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन संतोष का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए काम करते हुए टिंकू कौड़ा को गिरफ्तार किया, जिसने पुलिस को बताया कि उन्होंने संतोष की हत्या कर शव को पहाड़ी के नीचे बोरे में बंद कर फेंक दिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव बरामद किया। परिजनों ने बताया कि संतोष का प्रेम विवाह ही उसकी हत्या का कारण बना। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए इस मामले का खुलासा हुआ, जिसमें सालों ने मिलकर जीजा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में नामजद छह अभियुक्तों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। 

मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट..