ब्रेकिंग न्यूज़

नीतीश के लिए दरवाजे खुले हैं, मीसा भारती के इस बयान पर बोले तेजप्रताप..हम इंट्री नहीं करने देंगे विद्या विहार करियर प्लस में भव्य ‘VVCP एसएटी अवॉर्ड सेरेमनी’ और करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन, करीब 400 छात्रों और अभिभावकों ने लिया हिस्सा चिराग पासवान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं LoC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, 6 जवान घायल बाबा रामदेव ने बिहारी टार्जन के साथ लगाई दौड़, राजा यादव की दौड़ और फिटनेस देख योग गुरु भी रह गये हैरान MAHA KUMBH 2025: महाकुंभ की आभा से मोहित हुए विदेशी..अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों से आए श्रद्धालुओं पर चढ़ा भगवा रंग हथियार दिखाकर कबाड़ व्यवसायी की किडनैपिंग, लात-घूंसा मारकर जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया 4 दिन से लापता युवक की लाश बोरे से बरामद, लव मैरिज के कारण सालों ने मिलकर की जीजा की हत्या प्रेमी-युगल को पकड़ने गई पुलिस वैन पर लोगों ने किया पथराव, प्रेमी फरार प्रेमिका बरामद यही तो नया कश्मीर है, जेड मोड़ टनल के उद्घाटन के बाद बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

4 दिन से लापता युवक की लाश बोरे से बरामद, लव मैरिज के कारण सालों ने मिलकर की जीजा की हत्या

सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के सालों ने ही मिलकर अपने जीजा की हत्या कर दी। इस मामले छह आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमें से एक को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

BIHAR POLICE

13-Jan-2025 10:20 PM

MUNGER: मुंगेर में चार दिनों से लापता एक युवक का शव पहाड़ की तराई में स्थित एक बरसाती नदी से बोरे में बंद बरामद हुआ। प्रेम विवाह के चलते युवक के ससुराल वालों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पत्नी सहित छह नामजद अभियुक्तों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया गया।


यह पूरा मामला लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पहाड़ की तराई में बसे खोप्पावर गांव का है। खोप्पावर गांव के मेदनी कौड़ा के 26 वर्षीय पुत्र संतोष कौड़ा का प्रेम प्रसंग गांव की ही सुरेन कौड़ा की बेटी रानी डी कुमारी से चल रहा था। 20 अक्टूबर 2024 को दोनों ने घर से भागकर मंदिर में और फिर गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज कर ली और वहीं रहने लगे।


रानी के परिवार वाले इस प्रेम विवाह का विरोध कर रहे थे। लेकिन जब उन्होंने दोनों को दिलासा दिलाया कि उन्हें इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है, तो एक महीने पहले दोनों अपने गांव खोप्पवार लौट आए और रहने लगे। 10 जनवरी को संतोष शाम साढ़े पांच बजे घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। बाद में पता चला कि संतोष के चचेरे साले उदय कौड़ा और पिंटू कौड़ा उसे बुलाकर ले गए थे।


संतोष की माँ ललिता देवी ने लड़ैयाटांड़ थाने में संतोष की गर्भवती पत्नी सहित छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया। पुलिस लगातार दो दिनों से एसटीएफ की मदद से जंगली क्षेत्र सहित अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन संतोष का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए काम करते हुए टिंकू कौड़ा को गिरफ्तार किया, जिसने पुलिस को बताया कि उन्होंने संतोष की हत्या कर शव को पहाड़ी के नीचे बोरे में बंद कर फेंक दिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव बरामद किया। परिजनों ने बताया कि संतोष का प्रेम विवाह ही उसकी हत्या का कारण बना। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए इस मामले का खुलासा हुआ, जिसमें सालों ने मिलकर जीजा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में नामजद छह अभियुक्तों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। 

मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट..