1st Bihar Published by: RANJAN Updated Mon, 24 Feb 2025 06:53:08 PM IST
विस्फोटक बरामद - फ़ोटो GOOGLE
ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां सासाराम से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। बरामद अमोनियम नाइट्रेट के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। खेत से मिलने इस विस्फोटक से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बताया जाता है कि सासाराम के धौडाढ थाना क्षेत्र के लेरूआ के पास एक खेत के पुआल में छुपाकर रखे गए 15 बोरी विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है। जिसका वजन साढ़े सात क्विंटल बताया जा रहा है।
बता दें कि अमोनियम नाइट्रेट का प्रयोग इस इलाके में पत्थरों के अवैध खनन के लिए होता रहा है। इस इलाके में अवैध खनन पर फिलहाल पूरी तरह से रोक लगाई गयी है। इसके बावजूद खेत में रखे पुआल से जिस तरह से अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ है।
यह कहीं न कहीं कई सवाल खड़े कर रहा है। बरामद अमोनियम नाइट्रेट पर एग्रो प्रोडक्ट महाराष्ट्र लिखा हुआ है। रोहतास पुलिस ने बरामद अमोनियम नाइट्रेट के सैंपल को कृषि विभाग में जांच के लिए भेजा है।
अमोनियम नाइट्रेट सफ़ेद रंग की रवेदार चीज़ होती है जिसका औद्योगिक स्तर पर बड़ी मात्रा में उत्पादन होता है. इसका सबसे बड़ा इस्तेमाल नाइट्रोजन के स्रोत के रूप में ऊर्वरक के लिए होता है. लेकिन इसके साथ ही खनन उद्योग के लिए विस्फोटक तैयार करने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.