Patna Crime News: पटना में सरकार की नाक के नीचे बड़ी लूट, बाइक सवार बदमाशों ने लूटे इतने लाख

Patna Crime News: पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से करीब 3.90 लाख रुपये लूट लिए। घटना के बाद इलाके में दहशत, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 12 Jan 2026 06:42:25 PM IST

Patna Crime News

- फ़ोटो Reporter

Patna Crime News: पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत जगत नारायण रोड के पास दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति कंधे पर पिट्ठू बैग लिए हुए था, तभी एक ही बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने अचानक उसके पास पहुंचकर बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार बैग में लगभग 3 लाख 90 हजार रुपए रखे हुए थे।


घटना की सूचना मिलते ही कदम कुआं थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर तीन लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान और उनकी गतिविधियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


मामले को लेकर नगर अनुमंडल–01 के अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।


फिलहाल पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है। इलाके में इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।