DIG ने थानाध्यक्ष को नौकरी से किया बर्खास्त, स्वर्ण व्यवसायी से जबरन 32 लाख रूपये वसूली का था आरोप दही गोप हत्या मामले में नागपुर से मुख्य आरोपी जेनरेटर और चड्डा गिरफ्तार, इससे पहले 2 लाइनर को दबोचा गया था युवा नेता राजू दानवीर ने हिलसा में पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दही-चूड़ा भोज का भी किया आयोजन Attack On Anant Singh: बाहुबली अनंत सिंह और इनके समर्थकों ने गोली चलवाई ? ASP बोले- ग्रामीणों ने यह जानकारी दी है, क्या मामला है... पटना से लखनऊ के लिए उड़ान भरने के बाद विमान में आई तकनीकी खराबी, पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग मणिपुर को लेकर जेडीयू का ड्रामा: पहले बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया, फिर मार लिया यू-टर्न Bihar CM Nitish Kumar का अंधेर राज? 20 दिनों से पूरे बिहार का सरकारी खजाना बंद, वेतन से लेकर विकास कार्यों के लिए मचा हाहाकार जैसी करनी वैसी भरनी: जीजा-साली को आजीवन कारावास की सजा, पति की हत्या मामले में दोषी करार बेतिया में 14 साल की लड़की के साथ पड़ोसी ने किया बलात्कार, घर में अकेला पाकर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार ग्राहक सावधान : पटना की हवा-हवाई टाउनशिप, 'वैदिक विलेज' ने RERA को दिखाया ठेंगा...बिना निबंधन लिए ही अखबारों में दिया विज्ञापन
22-Jan-2025 07:59 PM
danapur patna crime news: पटना के दानापुर के चर्चित दही गोप हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महाराष्ट्र के नागपुर से दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड राहुल जेनरेटर और शुभूम कुमार उर्फ चड्डा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वर्चस्व की लड़ाई में इन्होंने घटना को अंजाम दिया था। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
राहुल जेनरेटर और शुभम पर कई थानों में कई मामले दर्ज है। कई हत्याकांड में दोनों शामिल है। अब तक इस मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। घटना 21 दिसंबर को पेठिया बाजार में हुई थी। दो दिन पहले दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत यादव उर्फ दही गोप की हत्या मामले में 2 लाइनर को पुलिस ने अरेस्ट किया था। दोनों की पहचान 19 वर्षीय अंकित राजपूत और 21 वर्षीय अंकित कुमार गुप्ता के रूप में हुई थी। पुलिस के समक्ष दोनों ने अपना जुर्म भी स्वीकार किया था।
अंकित गुप्ता दानापुर कैंट एरिया का रहने वाला है जिसका आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इनकी निशानदेही पर अब पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि दानापुर के रहने वाले राहुल जेनरेटर ने दही गोप की हत्या की साजिश रची थी। उसे इस बात का शक हो गया था कि उनके पिता की हत्या दही गोप ने ही करवाई है।
पिता की हत्या का बदला लेने के लिए राहुल जेनरेटर ने शूटरों को सुपारी देकर दही गोप की हत्या करवाई। जिसमें खुद राहुल जेनरेटर, मनेर का सोनू और दानापुर का शुभम उर्फ चड्डा भी शामिल था। पुलिस ने दो दिन पहले अंकित राजपूत और अंकित गुप्ता नामक दो लाइनर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना एसएसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी पूरे मामले की तफ्तीश में लगी है। महाराष्ट्र के नागपुर से दो अपराधी को फिर गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड राहुल जेनरेटर और शुभूम कुमार उर्फ चड्डा को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि घटना 21 दिसंबर 2024 की रात की है जब दही गोप पेठिया बाजार एक श्राद्धकर्म में शामिल होकर कार से घर लौट रहे थे। तभी अपराधियों ने अंधाधूंध 20 राउंड फायरिंग की। इस दौरान दही गोप के पेट और सिर में करीब 5 गोलियां लगी थी वही उनका साथी गोरख राय की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गयी। आनन-फानन में दही गोप को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गयी।