ब्रेकिंग न्यूज़

बालू घाट के दफ्तर में घुसकर 7 अपराधियों ने की तोड़फोड़, हथियार के बल पर 5 लाख रुपये लूटे, घटना की तस्वीर CCTV में कैद बिहार में गरीबों के लिए 7 लाख 90 हजार 648 घरों का होगा निर्माण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सौगात: सम्राट चौधरी सड़क हादसे में राजस्व अधिकारी और अंचल नाजिर की दर्दनाक मौत, सिरदला अंचल कार्यालय से लौट रहे थे नवादा 5 साल की बच्ची का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी, डेढ़ महीने पहले हुई थी हत्या, लापरवाह थानेदार सस्पेंड मुजफ्फरपुर में SSC CGL परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी ने किया हंगामा, सेंटर पर गड़बड़ी का लगाया आरोप कटिहार के हसनगंज अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला, 20 साल पहले मरे व्यक्ति के नाम कर दिया मोटेशन बिहार में गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने का एलान, अब इतने रूपये के हिसाब से किया जाएगा भुगतान पटना डेयरी प्रोजेक्ट फुलवारीशरीफ में 'दही खाओ ईनाम पाओ' प्रतियोगिता, 3 मिनट में 3 किलो 655 ग्राम दही खाकर दानापुर के हरेन्द्र यादव ने जीता प्रथम पुरस्कार Delhi News: आप विधायक नरेश बालियान को मिलेगी राहत? मकोका केस में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया लालू ने राहुल गांधी को खिलाया हरा चना और चूड़ा, तेजस्वी ने मोबाइल पर नीतीश से जुड़ा वीडियो दिखाया

Bihar Crime News: चोरों ने BDO को भी नहीं छोड़ा, 3 बंद घरों को बनाया निशाना, पटना में चोरी की घटना से हड़कंप

यह खबर आपके लिए है यदि आप भी घर को बंद कर सपरिवार कही जाते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि बिहार में चोर लगातार बंद घर को निशाना बना रहे हैं।

BIHAR POLICE

18-Jan-2025 06:54 PM

barh patna news: बिहार में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बदमाशों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि बेखौफ होकर घर में घुस जा रहे हैं और लाखों का नुकसान पहुंचा रहे हैं। ताजा मामला पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के बुढ़नीचक गांव का है जहां बदमाशों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) के घर को निशाना बनाया है। साथ ही दो और घरों में घुसकर लाखों की चोरी की। 


सबसे अहम बात यह है कि बदमाशों ने जिन तीन घरों को निशाना बनाया वो कुछ दिनों से बंद थे। बंद घरों में  घुसकर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने पहले रेकी करके यह पता लगा लिया कि तीनों घर बंद है यहां कोई नहीं है। तब जाकर बीडीओ समेत 3 घरों का ताला तोड़कर घर में घुसे और कैश, जेवरात और दवाइयां चोरी कर ली। करीब 5 लाख की संपत्ति चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।  



चोरी की पहली घटना बिरजू चौहान नामक व्यक्ति के घर में की गयी। जहां रखी दवाइयां, 3 लाख का गहना और 20 हजार कैश की चोरी की गयी। बता दें कि बिरजू चौहान गांव में ही प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं। वही बुढनीचक गांव की ही सीमा देवी के घर में दूसरी चोरी की गयी। सीमा देवी मकर संक्रांति पर अपने रिश्तेदार के घर गई थी। इसी बीच घर बंद होने के कारण मेन गेट का ताला तोड़कर बदमाशों ने डेढ़ लाख का गहना, 25 हजार कैश और कीमती सामान चुरा लिया। तीन चोरी बीडीओ देवव्रत तांती के घर में की गयी। 


प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) देवव्रत तांती पिछले 5 साल से बाहर रहे हैं। केयर टेकर के तौर पर पवन कुमार घर पर रहते हैं और देखभाल करते है। बीडीओ साहब के घर को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया। यहां कितनी की चोरी हुई है यह अभी पता नहीं चल सका है। बीडीओ साहब के आने के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा। एक साथ तीन घरों में चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगालने में लगी है।