1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 26 Dec 2025 04:31:08 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Patna Crime News: राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने एटीएम और साइबर धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने कुल 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, पासबुक, सिम कार्ड, चेकबुक और नकद राशि बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 24 दिसंबर 2025 की संध्या में गर्दनीबाग थानान्तर्गत माणिकचन्द्र तालाब, अनीसाबाद क्षेत्र में एटीएम एवं साइबर ठगी की योजना बनाए जाने की गुप्त सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक (मध्य) के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सचिवालय-01 एवं गर्दनीबाग थानाध्यक्ष शामिल थे।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने सबसे पहले दो अभियुक्तों को माणिकचन्द्र तालाब के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि उनके अन्य साथी गर्दनीबाग रोड नंबर-16 में ठगी की योजना बना रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां छापेमारी कर 11 अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के तार बिहार के कई जिलों से जुड़े हुए हैं, जिनमें गया, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर और पश्चिम चम्पारण शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह एटीएम कार्ड क्लोनिंग, फर्जी सिम, बैंक खातों के दुरुपयोग और साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया है, जिसमें 54 एटीएम कार्ड, 11 पासबुक, 23 मोबाइल फोन (सिम सहित), 5 अतिरिक्त सिम कार्ड, 28 चेक बुक, 2 ब्लैंक चेक, 1 पासपोर्ट, 5,900 नकद और 2 चारपहिया वाहन शामिल है।
इस संबंध में गर्दनीबाग थाना में BNS 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई साइबर अपराध पर बड़ी सफलता मानी जा रही है और आगे भी ऐसे गिरोहों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।