Bihar Crime News: खुलेआम राइफल और पिस्टल लहराना पड़ा भारी, 19 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

Bihar Crime News: बिहार के नालंदा में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान हथियार के साथ डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 19 आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है।

1st Bihar Published by: RAJKUMAR Updated Fri, 07 Feb 2025 04:29:01 PM IST

crime news

पुलिस कर रही छापेमारी - फ़ोटो google

Bihar Crime News: बिहार में शादी ब्याह हो या अन्य धार्मिक सामाजिक आयोजन हथियारों को प्रदर्शन आम बात हो गई है। आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। नालंदा में पुलिस ने हथियार लहराने और पथराव करने का वीडियो वायरल होते ही बड़ा एक्शन ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


दरअसल, नालंदा में सोशल मीडिया पर राइफल से फायरिंग करने और देशी कट्टा के साथ डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी पंचायत के कल्याणपुर गांव का बताया जारहा है। वायरल वीडियो में तीन लड़के सरस्वती पूजा के दौरान देशी कट्टा लहरा रहे हैं और एक युवक राइफल लेकर फायरिंग कर रहा है।


इस दौरान पास में लगे सीसीटीवी कैमरा को बंद करने को कहा लेकिन जब दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरा को बंद नही किया तो मूर्ति विसर्जन के दूसरे दिन युवकों की ग्रामीणों से विवाद शुरू हो गया और हथियार लहराने वाले लड़कों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 


सदर डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया ने इस मामले 19 लोगों के खिलाफ दीपनगर थाना में मामला दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है।