CEC INDIA: ज्ञानेश कुमार होंगे देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, 18 फरवरी को रिटायर हो रहे राजीव कुमार ट्रेनों में महाकुंभ की भीड़ को लेकर राज्य सरकार ने संभाला मोर्चा: पटना जंक्शन, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त Bihar Crime: मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, बाप-बेटा मिलकर फर्नीचर दुकान में बनाते थे हथियार माई-बहिन योजना नहीं RJD विधायक की फैमिली घोटाला योजना: पत्नी,भाई,बहन के नाम पर मनरेगा जॉब कार्ड बना मोटा पैसा उठाया, जांच शुरू Bihar News: दो पक्षों के बीच झड़प के बाद बलियाडीह गांव पुलिस छाबनी में तब्दील, 40 नामजद और 60 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज Expressway In Bihar: बिहार में एक और ग्रीन फील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर, राज्य सरकार केंद्र को भेज रही प्रस्ताव, इन 5 जिलों को होगा सीधा लाभ Bihar Land Survey: जमीन मालिक ध्यान से पढ़ें खबर, ये कागजात नहीं है तो नहीं बनेगा आपके नाम से खतियान Bihar Crime News: दो नक्सलियों को जहानाबाद पुलिस ने दबोचा, ईंट भट्ठा मालिक से लेवी मांगने का आरोप बिहार के किसान ने बेटी-दामाद का किया स्वागत: हेलीकॉप्टर से घर बुलवाया, बैंड बाजे के साथ आरती उतारी, पूरे इलाके में चर्चा Bihar Assembly Election 2025: 'नीतीश' की फटकार का भी JDU नेता पर असर नहीं...नेतृत्व के नियंत्रण से बाहर हुए ? सहयोगी की सीटिंग सीट पर बार-बार अड़ा रहे टांग..BJP विधायक की खोल रहे पोल
20-Jan-2025 07:44 PM
nalanda/begusarai: नालंदा में एक ई रिक्शा चालक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना नालंदा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पुल पर सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे की जहां एक ई रिक्शा चालक को गोली मार दिया। आननं फ़ानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक पकड़ी सराय गांव निवासी सिद्दी यादव के पुत्र राजू यादव उर्फ राजू कुमार है।
मृतक के दोस्त ने बताया की राजू यादव माड़ी गांव से पैसेंजर को छोड़कर अपना गांव पकड़ी सराय लौट रहे थे उसी दौरान गोबिंदपुर गांव के पुल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा सीने में गोली मार दिया जिससे इनकी मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद नालंदा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर मामले की जांच में जुट गई है।
वही बेगूसराय में शराब के नशे में धुत शराबी ने एनजीओ में काम करने वाले एक युवक को चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि शराब के नशे में धुत शराबी ने चाकू से हमला कर युवक को घायल कर दिया और बैग छीनकर फरार हो गया।
घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के वार्ड 11 की है। घायल युवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के शिव नगर वार्ड 14 के रहने वाले शिवनंदन सदा के 21 वर्षीय पुत्र ओकील कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में घायल युवक के साथी सिंवारी वार्ड 9 निवासी अखिलेश ने बताया कि वकील एक एनजीओ में काम करता है, जो रिकोनेक्स कंपनी के माध्यम से शिक्षा से संबंधित जानकारी देने नावकोठी के वार्ड 11 गया था। वहां किसी महिला और पुरुष को शिक्षा से संबंधित हायर एजुकेशन के बारे में जानकारी दे रहे थे। तभी पास में मौजूद शराबी गाली गलौज और हाथापाई करने लगा।
जब वकील ने इसका विरोध किया तो चाकू मारकर उसका बैग छीनकर वो फरार हो गया। किसी तरह वहां से जान बचाकर बाइक से कुछ दूर आगे आया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों बताया कि मुझे चाकू मार दिया है जिसके बाद लोग उसे नावकोठी पीएचसी अस्पताल ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया। युवक के स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टर ने जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
वहीं घायल के साथी अखिलेश ने कहा हम मैट्रिक पास है और मेरे साथी घायल वकील इंटर पास है। हम दोनों साथी बाइक से नावकोठी वार्ड 11 पहुंचे थे। हायर एजुकेशन के बारे में ग्रामीण लोगों को बांटने गए थे कि अगर कोई मैट्रिक या इंटर पास हो तो उनके लिए सुनहरा अवसर है। हालांकि पूछताछ के दौरान बताया कि यह कंपनी मल्टी लेवल मार्केटिंग है जो नेटवर्किंग का काम करता है। गांव गांव में शिक्षा से संबंधित जानकारी देने के लिए कहा जाता है। हम लोग प्रखंड लेवल के गांव गांव में जाकर बताने जाते हैं। घायल के साथी अखिलेश ने कहा इसका ऑफिस बेगूसराय के डीपीएस स्कूल के पास कंपनी है। जो वहां कई लोग इसमें जुड़कर काम करते हैं। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नावकोठी थाना पुलिस को दी है। मौके नावकोठी थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
नालंदा से राजकुमार मिश्रा और बेगूसराय से हरेराम की रिपोर्ट