कटिहार में एक व्यक्ति को मारी गोली, बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम गोपालगंज में और दो दिन बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश CTET के एग्जाम में फेल होने पर छात्र ने उठा लिया बड़ा कदम, इलाके में सनसनी शौचालय की टंकी से कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस पाटलिपुत्र और बलिया के बीच चलाई जाएगी एक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की सुविधा को लेकर इस दिन से चलेगी ट्रेन यात्रीगण कृपया ध्यान दें: गोरखपुर-गोण्डा रेलखंड पर चल रहे काम को लेकर 2 ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का समापन, पंजाब ने जीता खिताब उपविजेता बना दिल्ली, बिहार-हरियाणा को मिला कांस्य पदक तालाब में किसने डाला जहर?.. 7 लाख की मछलियां तड़प-तड़प कर मरीं लव मैरिज करने के बाद चोर बन गया यूट्यूबर, 10 लाख कैश के साथ गिरफ्तार Accident News : तेज रफ़्तार का कहर ! कोचिंग से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मातम का माहौल
09-Jan-2025 01:50 PM
By HARERAM DAS
Bihar News: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने कोर्ट के एक मुंशी की पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने मृतक मुंशी के शव को बहियार में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहिया नगर के पूर्वी मोहल्ले की की है।
मृतक युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाने क्षेत्र के रहुआ गांव के रहने वाले मनोज कुमार का करीब 24 वर्षीय बेटे शिवेश समदर्शी के रूप में की गई है। मृतक शिवेश समदर्शी वर्तमान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघू के संत नगर में रहता था और कोर्ट में प्राइवेट मुंशी के रूप में कार्यरत था। परिजनों ने बताया है कि शिवेश बुधवार को कोर्ट जाने के लिए घर से निकला था।
घर से निकलने के बाद शिवेश घर वापस नहीं लौटा। फोन पर जब बात हुई थी तो उसने शाम तक घर लौटने की बात कही थी। जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उसका मोबाइल बंद था। काफी खोजबीन किया लेकिन कोई आता पता नहीं चल सका फिर थक हारकर इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई थी।
इसी बीच गुरुवार को पुलिस के माध्यम से जानकारी मिली कि शिवेश का शव बहियार में फेंका हुआ है। अपराधियों ने उसकी पीट पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। तभी इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने लोहिया नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर लोहिया नगर थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। लोगों का कहना है कि किसी अपराधी ने युवक को बेहरमी में से पीट-पीटकर हत्या कर शव बहियार में फेंक दिया है।
शव के पास से एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं मृतक युवक के शरीर पर कई जगह चोट का भी निशान भी देखा गया है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक को बेहरमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी है हालांकि इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है।
बेगूसराय एसपी मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की है। इस दौरान मीडिया से बातचीत करने के दौरान एसपी ने बताया है कि आज सुबह जानकारी मिली कि एक युवक का शव बहियार में मिला है। उन्होंने बताया कि इससे प्रतीत होता है कि अपराधियों ने इसी हत्या कर इस जगह फेंक दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की पीट-पीट कर हत्या हुई है या फिर गोली मारकर। फिलहाल घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।