Anant Singh News :सोनू-मोनू के पापा पर दर्ज हुई शिकायत,इसी तरह के मामले में अनंत सिंह काट चुके हैं वर्षों की सजा; जानिए क्या है अदावत की पूरी कहानी Anant Singh News: MP-MLA कोर्ट में ट्रांसफर हुआ अनंत सिंह का केस, अब सोनू-मोनू पर एक और FIR BIHAR POLICE : अब ट्रांसफर के बाद दारोगा-जमादार को करना होगा यह काम, नहीं तो होगा बड़ा एक्शन; DGP ने जारी किया आदेश Railway news : रेलवे कर्मचारियों के लिए बदला नियम, ऊपर से आ गया ऑर्डर; अब हर हाल में करना होगा यह काम Bihar News: नीतीश सरकार ने 'पटनावासियों' की बहुप्रतीक्षित मांग की पूरी...आज से ऑनलाईन हुआ डेटाबेस, अस्तित्व में आए ये तीन नए अंचल Bihar Teacher News: बिहार के 40 शिक्षकों का सम्मान, शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने दिया प्रशस्ति पत्र, जानें... Bihar News: माँ बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर पर विशेष आवरण का विमोचन, डाक विभाग के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी CM विजय सिन्हा हुए शामिल ‘पिछड़ों के कल्याण के लिए कर्पूरी ठाकुर ने अपना पूरा जीवन लगा दिया’ 101वीं जयंती पर मुकेश सहनी ने किया याद Bihar News: बीस महीनों से गायब हैं बड़े अधिकारी ....अब नीतीश सरकार ने किया सस्पेंड Bihar News : जॉगिंग कर रहे मधुबनी के युवक की मौत, BPSC एग्जाम की कर रहा था तैयारी
09-Jan-2025 01:50 PM
By HARERAM DAS
Bihar News: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने कोर्ट के एक मुंशी की पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने मृतक मुंशी के शव को बहियार में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहिया नगर के पूर्वी मोहल्ले की की है।
मृतक युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाने क्षेत्र के रहुआ गांव के रहने वाले मनोज कुमार का करीब 24 वर्षीय बेटे शिवेश समदर्शी के रूप में की गई है। मृतक शिवेश समदर्शी वर्तमान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघू के संत नगर में रहता था और कोर्ट में प्राइवेट मुंशी के रूप में कार्यरत था। परिजनों ने बताया है कि शिवेश बुधवार को कोर्ट जाने के लिए घर से निकला था।
घर से निकलने के बाद शिवेश घर वापस नहीं लौटा। फोन पर जब बात हुई थी तो उसने शाम तक घर लौटने की बात कही थी। जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उसका मोबाइल बंद था। काफी खोजबीन किया लेकिन कोई आता पता नहीं चल सका फिर थक हारकर इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई थी।
इसी बीच गुरुवार को पुलिस के माध्यम से जानकारी मिली कि शिवेश का शव बहियार में फेंका हुआ है। अपराधियों ने उसकी पीट पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। तभी इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने लोहिया नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर लोहिया नगर थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। लोगों का कहना है कि किसी अपराधी ने युवक को बेहरमी में से पीट-पीटकर हत्या कर शव बहियार में फेंक दिया है।
शव के पास से एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं मृतक युवक के शरीर पर कई जगह चोट का भी निशान भी देखा गया है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक को बेहरमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी है हालांकि इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है।
बेगूसराय एसपी मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की है। इस दौरान मीडिया से बातचीत करने के दौरान एसपी ने बताया है कि आज सुबह जानकारी मिली कि एक युवक का शव बहियार में मिला है। उन्होंने बताया कि इससे प्रतीत होता है कि अपराधियों ने इसी हत्या कर इस जगह फेंक दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की पीट-पीट कर हत्या हुई है या फिर गोली मारकर। फिलहाल घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।