Bihar Crime News: सड़क किनारे गड्ढे से मिला महिला का कंकाल, हत्या कर शव को फेंकने की आशंका

Bihar Crime News: मुंगेर के पुरुषोत्तमपुर चोर गांव में सड़क किनारे गड्ढे से एक विवाहित महिला का कंकाल बरामद हुआ। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और महिला की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 16 Jan 2026 04:42:17 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बिहार के मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर चोर गांव के पास सड़क किनारे गड्ढे से एक विवाहित महिला का कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर थाना अध्यक्ष विपुल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।


पुलिस के अनुसार कंकाल काफी पुराना प्रतीत हो रहा है, जिससे हत्या कर शव को फेंक दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। महिला की पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं।


साथ ही पुलिस आसपास के गांवों में हाल के महीनों में लापता महिलाओं के मामलों की भी जांच कर रही है। मामले के चलते क्षेत्र में डर और दहशत का माहौल है।