Bihar Crime News: प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में तीसरी कक्षा के छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

Bihar Crime News: मुंगेर के कृष्णा बाजार स्थित निजी विद्यालय के हॉस्टल में तीसरी कक्षा के छात्र साहिल कुमार की संदिग्ध मौत। परिजन हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही और साजिश का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 13 Nov 2025 02:06:56 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बिहार के मुंगेर जिले में एक निजी विद्यालय के हॉस्टल से तीसरी कक्षा के छात्र की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि परिजनों में कोहराम मच गया है।


यह घटना हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के कृष्णा बाजार स्थित एक निजी विद्यालय के छात्रावास की है। मृत छात्र की पहचान पौकरी गांव निवासी दीपक बिंद के पुत्र साहिल कुमार के रूप में हुई है। वह विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र था और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था।


जानकारी के अनुसार, साहिल कई बार हॉस्टल से भागकर घर चला गया था क्योंकि वह वहां रहना नहीं चाहता था। बुधवार को उसकी मां उसे दोबारा विद्यालय छोड़ने आईं और उसे समझाते हुए कहा कि अब उसे यहीं रहकर पढ़ाई करनी होगी। इसके बाद वह लौट गई।


करीब दस मिनट बाद विद्यालय प्रबंधन ने छात्र को देखने के लिए हॉस्टल भेजा, जहां साहिल को खिड़की से गमछे के सहारे लटका हुआ पाया गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन विद्यालय पहुंचे तो हंगामा और कोहराम मच गया। 


परिजनों ने आरोप लगाया है कि हॉस्टल प्रशासन के लापरवाही या साजिश के कारण उनके बेटे की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि उन्हें हॉस्टल से सूचना मिली कि बच्चे ने आत्महत्या की, लेकिन उन्हें संदेह है कि उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।