1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 12 Nov 2025 06:07:40 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: मुंगेर पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स को बुधवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी, जब बरियारपुर थाना क्षेत्र के गंगा पार तारापुर दियारा स्थित कास के जंगल में संचालित अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके से पाँच हथियार कारीगरों को गिरफ्तार किया, जबकि कई आरोपी फरार हो गए।
सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गंगा ढाब क्षेत्र के कास के जंगल में छापेमारी की गई। पुलिस टीम के पहुंचते ही वहां मौजूद 10 से 15 लोग हथियार बनाने के कार्य में जुटे हुए थे। पुलिस को देखते ही अधिकांश लोग दियारा इलाके की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भाग निकले।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 निर्मित पिस्टल, 12 अर्धनिर्मित पिस्टल, 11 निर्मित व 5 अर्धनिर्मित मैगजीन, 6 जिंदा कारतूस, 8 बेस मशीन, 2 ड्रिल मशीन, 2 मोबाइल फोन तथा हथियार बनाने के उपकरणों की बड़ी खेप बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद मुबारक, और मोहम्मद मोसीर के रूप में हुई है। सभी आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, करीब 8 से 10 लोग मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि एक ही स्थान पर कुल आठ मिनी गन फैक्ट्री संचालित हो रही थीं। छापेमारी के बाद इन फैक्ट्रियों को ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुंगेर पुलिस अवैध हथियार निर्माण और तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी। गिरफ्तार सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इनमें से अधिकांश पहले भी हथियार निर्माण के मामलों में जेल जा चुके हैं।