Bihar Crime News: बिहार में प्रेमी जोड़े की संदिग्ध मौत से सनसनी, पेड़ से लटके मिले लड़का-लड़की के शव

Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर के उजियारपुर में प्रेमी जोड़े के शव पेड़ से लटके मिले हैं. एकसाथ दो शवों के मिलने से हड़कंप मच गया है. कुछ लोग इसे हत्या बता रहे हैं तो कुछ आत्महत्या करार दे रहे हैं.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 08 Nov 2025 01:56:11 PM IST

Bihar Election 2025

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहसारी पंचायत के वार्ड संख्या-8 में एक प्रेमी जोड़े के शव पेड़ से लटके हुए पाए गए। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए।


सूचना मिलते ही उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। लगभग दो घंटे बाद मृत युवक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई वार्ड संख्या-11 निवासी अक्षय सिंह के 17-18 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई। वहीं युवती की पहचान भी उसी गांव की 16 वर्षीय किशोरी के रूप में की गई।


दोनों के शव एक ही पेड़ से एक साथ लिपटे हुए पाए गए, जिससे पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। घटना की खबर मिलते ही पंकज के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पंकज के भाई ने बताया कि वह शुक्रवार शाम घर से निकला था लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। 


शनिवार सुबह ग्रामीणों से शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं लगती, बल्कि हत्या कर शवों को पेड़ से लटकाया गया है। लड़की की पहचान को लेकर परिजनों ने अनभिज्ञता जताई।


पुलिस ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिली थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। दोनों की पहचान कर ली गई है और घटनास्थल से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस तकनीकी और वैज्ञानिक आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।