ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News : इस जिले को रास ना आई होली, अब तक 5 की मौत, 54 घायल, 7 गंभीर हालत में PMCH रेफर सरकारी दावों की खुली पोल: मधुबनी में बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस की जगह ई-रिक्शा से पहुंचाया गया घर शमी की बेटी के होली खेलने से मौलाना नाराज, कहा..ये शरीयत के खिलाफ बांस से मटका फोड़ने को लेकर जहानाबाद में बवाल, गुस्साए लोगों ने कर दिया पथराव, पुलिस कर्मी घायल Parenting Tips : अपने बच्चों को 12 की उम्र से पहले सिखाएं ये 4 अनमोल हुनर, जिंदगी में हमेशा रहेंगे आगे ‘खाकी’ वेब सीरीज वाले अमित लोढ़ा को सरकार ने दिया मजबूरी वाला प्रमोशन: आईजी से एडीजी बनाये गये लेकिन कहीं पोस्टिंग नहीं Parenting tips: अगर आप भी अपने बच्चों को सफल बनाना चाहते है... तो अभी से करें ये काम बिहार के इस जिले में हनुमान भक्तों की हुई पिटाई ...जाने क्या है पूरा मामला वहशी दरिंदे की हैवानियत का शिकार बनी 65 साल की बुजुर्ग महिला, रेप के बाद हत्या Bihar Crime News: बोधगया में विदेशी पर्यटकों के साथ होटल में लूटपाट

प्रेम कहानी या जुर्म? मजदूरी करने गया युवक नाबालिग को लेकर फरार, पंजाब पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने बिहार के विभूतिपुर में नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक मिथुन कुमार पंजाब में मजदूरी करता था और उसने मोहल्ले की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया था।

bihar crime

17-Feb-2025 10:39 PM

बिहार के समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में सोमवार को उस समय एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब पंजाब पुलिस ने एक युवक को नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी मिथुन कुमार पंजाब में मजदूरी करता था और अपने ही मोहल्ले की नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया था। लड़की के पिता की शिकायत के बाद पंजाब पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिए युवक का पता लगाया और लड़की के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। 


जानकारी के अनुसार आरोपी मिथुन कुमार माधोपुर निवासी मुन्ना राय का पुत्र है। वह मजदूरी के सिलसिले में पंजाब में रहता था। लेकिन हाल ही में वह अपने ही गांव की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। लड़की के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। 


मामला दर्ज होते ही पंजाब पुलिस हरकत में आई और युवक का लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया। पंजाब पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया और युवक का लोकेशन ट्रेस कर लिया। इसके बाद सोमवार को पंजाब पुलिस की एक टीम विभूतिपुर थाने पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से माधोपुर गांव में छापेमारी की. कुछ ही देर में मिथुन कुमार को पकड़ लिया गया और लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया गया.


गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस लड़के और लड़की को अपने साथ ले गई. दोनों की मेडिकल जांच कराई जाएगी ताकि मामले से जुड़े कानूनी पहलुओं की पुष्टि हो सके. हालांकि पंजाब पुलिस ने इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया.


विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि पंजाब पुलिस की एक टीम आई थी और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी लड़के और लड़की को बरामद कर पंजाब ले गई है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.