मैं फिर से जी गया: बेटे को मंत्री बनाने को लेकर उठे सवाल पर बोले कुशवाहा, दीपक उम्मीदों पर खरा उतरेगा Bihar ministers department : नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों को अलॉट हुआ विभाग, जानिए किन्हें कौन सा डिपार्टमेंट? अचानक राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्रियों के विभागों की लिस्ट राज्यपाल को सौंपा Bihar ministers department : नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों को अलॉट हुआ विभाग, जानिए किन्हें कौन सा डिपार्टमेंट Crime News: 'मेरे से अब यह SIR का काम नहीं हो सकेगा', मानसिक दबाव में BLO ने की आत्महत्या Bride runaway : “लौंडिया लंदन से लाएंगे...”, रात भर डीजे पर खूब नाची दुल्हन, सुबह होते ही बॉयफ्रेंड के साथ हो गई फरार MBBS Admission: छोटी गलती पर रद्द हुआ MBBS एडमिशन, अब कोर्ट ने दे दी बड़ी राहत भतीजे संग कमरे में थी बीवी, अचानक घर लौटा पति… जो नजारा देखा, उससे खिसक गई पैरों तले जमीन! जानिए फिर क्या हुआ Life Style: क्यों ठंड के मौसम में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा? जानें लक्षण और बचाव के उपाय उपेन्द्र कुशवाहा के बेटे को मंत्री बनाये जाने पर RJD सांसद ने बोला हमला, कहा...प्रधानमंत्री जी के चुनावी नारे हवा-हवाई होते हैं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 13 Feb 2025 01:06:23 PM IST
fraud - फ़ोटो fraud
गोपालगंज में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है. मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में यह मामला सामने आया है, जहां फर्जी कागजात के जरिए लाखों रुपये का लोन लिया गया. अब 16 साल बाद बैंकों ने नोटिस भेजकर वसूली शुरू कर दी है और पुलिस ने छापेमारी भी शुरू कर दी है. पीड़ितों का कहना है कि उनके नाम पर फर्जी जमीन के कागजात और एलपीसी का इस्तेमाल कर लोन लिया गया, जबकि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी. अब बैंक बकाया नहीं चुकाने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहा है.
यह मामला 2008 का है, जब काशी टेंगराही, कुशहर और मोहम्मदपुर पंचायत के लोगों के नाम पर केसीसी लोन लिया गया था. बिना जानकारी के फर्जी कागजात जमा कर लोन पास करा लिया गया और अब 16 साल बाद बैंक वसूली के लिए दबाव बना रहा है. पुलिस ने वसूली के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है, जिससे कई लोग दहशत में हैं. डीएम से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.
पीड़ितों का कहना है कि बिना उनकी जानकारी के फर्जी दस्तावेजों के जरिए उनके नाम पर केसीसी लोन ले लिया गया, जबकि उनके पास न तो कोई जमीन है और न ही उन्होंने कभी लोन के लिए आवेदन किया था। अब 16 साल बाद बैंक जबरन वसूली के लिए नोटिस भेज रहा है, जिससे वे दहशत में हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इंदिरा आवास और अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर उनसे दस्तावेज लिए गए, लेकिन उनका इस्तेमाल लोन लेने में किया गया। अब जब बकाया भुगतान की मांग की जा रही है तो पुलिस गिरफ्तारी के लिए भी दबाव बना रही है। पीड़ितों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
गोपालगंज के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने सरकार और जिला प्रशासन से मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, "यह गंभीर मामला है। बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी हुई है। हम सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ितों को न्याय मिले।"
इस मामले के सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बिना जमीन वाले लोगों के नाम पर केसीसी लोन कैसे पास हो गया? फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक से पैसे निकालने वाले लोग कौन थे? 16 साल तक बैंक और प्रशासन चुप क्यों रहा? अब जब लोन चुकाया ही नहीं जा सकता तो फिर किसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है?