PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां Dhanush: धनुष की फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग, राख में तब्दील हुआ सब कुछ Bihar News: क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंची समाजसेविका सोनाली सिंह, खिलाड़ियों को किया सम्मानित Bihar News: बिहार के इन 59 उत्पादों को जल्द मिल सकता है GI Tag, लिस्ट में लिट्टी-चोखा से लेकर और भी बहुत कुछ खेत से काम कर लौटी बुजुर्ग तो गायब हो चुका था घर, लोगों ने कहा ‘नुकसान हुआ मगर किस्मत की धनी निकली बुढ़िया’
bihar sarabbandi: बिहार में करीब 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है लेकिन जिस तरह से रोज शराब बरामद हो रहा है। जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं सरकार से यह पूछ रहे हैं कि क्या यही शराबबंदी है? पुलिस ने इस बार कैमूर, गोपालगंज, मुंगेर और बेतिया से शराब बरामद किया है। कैमूर में 55 लाख का शराब ट्रक से बरामद किया गया है। ट्रक के अंदर से कुल 762 कार्टून शराब मिला है जो 22558 पीस था। जब्त शराब का बाजार मूल्य लगभग 55 लाख रुपए बताई जा रही है। ट्रक में मौजूद रहे चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं। दोनों का अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है ।
जानकारी देते हुए कैमूर एसीपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिला था एनएच 19 के रास्ते उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप आ रही है । जिसको देखते हुए सड़कों पर वाहन जांच अभियान लगाया गया। जहां पुलिस ने ट्रक रुकवा कर जब जांच किया तो ट्रक में ऊपर से और किनारे में लकड़ी का बुरादा लदा हुआ था। जब उसको हटाकर जांच की गई तो शराब की पेटीयां भरी पड़ी थी । उतार कर कुल गिनती करने पर 762 कार्टून शराब निकला है जो 22558 पीस बोतलों में भरा हुआ था। जिसका बाजार मूल्य लगभग 55 लाख रुपए बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों में दो लोग हैं जो मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले हैं । पहला आरोपी विशू कुमार और दूसरा गोलू कुमार शामिल है। पुलिस सभी उनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक का जांच कर रही है।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। यहा शराब पीना पिलाना और बेचना कानूनन अपराध है। इसके बाद भी बिहार में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है। शराब माफियाओं और पुलिस के बीच तू डाल-डाल, मैं पात-पात का खेल चल रहा है। आय दिन शराब तस्करी के एक से एक तरीके भी सामने आ रहे है। पहले एंबुलेंस, टमाटर की गाड़ी, शव वाहन में ताबुत के नीचे, रसोई गैस सिंलेडर, स्टेबलाइजर में शराब तस्करी करने के बादअब कार में तहखाना बनाकर शराब तस्करी का मामला गोपालगंज में सामने आया है।
गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने कार के अंदर तहखाना बनाकर ले जाई जा रही 582 बोतल देशी/विदेशी शराब बरामद किया है। इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर वाहन जांच के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसके होश उड़ गए। कार की जांच पड़ताल की तो पता चला कि तहखाना में 582 बोतल शराब मिला। पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर से बैकवर्ड फॉवर्ड लिंक जांच कर रही है।
शराब माफिया के द्वारा लगातार जिले में शराब की तस्करी की जा रही है कभी वे पुलिस को चकमा दे शराब अपने ठिकाने तक ले जाने में सफल हो जाते तो कभी पुलिस की सक्रियता और सूचना संकलन के आधार पर पुलिस शराब तस्करों के मनसूबे पर पानी फेर शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार करने में सफल हो जाती है। मुंगेर के कासिमबाजार पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मुंगेर पटना रोड के दुमंता घाट के पास से विशेष वाहन चेकिंग लगा एक स्कॉर्पियो को जब रोका और उसकी तलाशी ली तो पाया कि पूरी गाड़ी शराब की पेटियों से भरा पड़ा था ।
मुंगेर पुलिस ने इस मामले में गाड़ी मे बैठे दो व्यक्ति जो बांका जिला के रहने वाले है जो झारखंड से शराब की खेप ले मुंगेर के लल्लू पोखर में डिलेवरी देने आए थे। पर पुलिस ने समय रहते उन तस्करों के मनसूबों पर पानी फेर दिया । इस मामले में एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार करवाई की जा रही है और यही वजह है कि लगातार शराब माफियाओं को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिल रही है।स्कॉर्पियो में कुल मिला के 750 ml के 528 बोतल थे । इस मामले में दोनों शराब तस्करों को पकड़ स्कॉर्पियो को भी जब्त किया ।
वही बेतिया पुलिस ने एक युवक को विदेशी शराब सहित एक लोडेड देशी कट्टा तथा पैकेट से एक जिंदा कारतूस को बरामद किया है। उक्त संबंध में एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कल शनिचरी थानाध्यक्ष को संध्या में एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब के साथ गोरा गांव से बहुआरवा गांव की तरफ जा रहा है। सूचना के आलोक में शनिचरी थानाध्यक्ष अपने टीम के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर उस व्यक्ति को रोककर तलाशी लिए। तलाशी के क्रम में उस व्यक्ति के पास से 10 पीस 8 PM शराब तथा एक लोडेड देशी कट्टा के साथ उसके पैकेट से एक जिंदा कारतूस बरामद की। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने पर लाई। इस मामले में शनिचरी थाना द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।गिरफ्तार युवक की पहचान बहुअरवा वार्ड न. 09 निवासी रफीक मियां का पुत्र ओशियार आलम के रूप में हुई है।