Bihar News: लंबी दूरी की ट्रेनों की बढ़ाई गई सुरक्षा, मधुबनी रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ के बाद रेलवे ने लिया फैसला फोर्थ क्लास की छात्रा के साथ टीचर ने किया बैड टच, गुस्साएं परिजनों ने जमकर काटा बवाल ग्रुप लोन देने वाले बैंक कर्मी से शादीशुदा महिला को हुआ प्यार, घर से भागकर दोनों ने मंदिर में रचाई शादी Bihar News: अब ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, जलजमाव और जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति Famous Sweets in Patna: पटना की यह दुकान चंद्रकला के लिए फेमस, इसे खाने दूर-दूर से आते हैं लोग Bihar News: दुष्कर्म के आरोपित गया DSP ने कोर्ट में किया सरेंडर, 20 मार्च 2020 को भागलपुर में दर्ज हुआ था केस 15 फरवरी को बक्सर में CM नीतीश की प्रगति यात्रा, सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे शाहाबाद DIG गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग, मोदी सरकार को 33 दिनों का अल्टीमेटम विद्या विहार करियर प्लस के छात्रों ने जेईई मेन 2025 में लहराया परचम, भास्कर आर्य ने किया शानदार प्रदर्शन गोपालगंज के लाल क्रिकेटर मुकेश कुमार का जोरदार स्वागत, बच्चों से बोले..पढ़ाई के साथ-साथ खेलें और आगे बढ़ें
11-Feb-2025 10:22 PM
By Dhiraj Kumar Singh
Bihar News: जमुई जिले के बरहट प्रखंड के मलयपुर स्थित एक निजी स्कूल ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर के टीचर पर गंभीर आरोप एक छात्रा ने लगाया है। चौथी कक्षा की छात्रा ने मास्टर साहब पर बैड चट करने का आरोप लगाया है। मलयपुर थाना क्षेत्र स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का यह मामला है।
बताया जाता है कि आरोपी शिक्षक एसएसटी का क्लास ऑक्सफोर्ड स्कूल मलयपुर में ले रहे थे। इसी दौरान शिक्षक ने क्लास रूम में बैठे सभी बच्चों को टास्क देकर बनाने को कहा और खुद पीछे ब्रांच पर बैठी बच्ची के पास जाकर बैठ गया। इसके बाद बच्ची के कंधे पर हाथ रखकर बैड टच करने लगा। आरोपी शिक्षक मनिनद्रर कुमार सिंह लखीसराय के बाजार समिति वार्ड 28 के निवासी बताए गए हैं।
सूत्रों की माने तो शिक्षक कई स्कूलों में विवादित मामले में फंस चुके हैं। और जिससे इन्हें स्कूल से निकल भी गया है। मलयपुर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शिक्षक पिछले डेढ़ साल से उक्त स्कूल में एसएसटी के शिक्षक के पद पर कार्यरत है। बताया जाता है कि छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा बेड टच करने के बाद छात्र स्कूल में रोने लगी। जिसके बाद अन्य छात्राओं ने इसकी शिकायत दूसरे शिक्षक से किया।
शिक्षक द्वारा इसकी सूचना स्कूल के प्रधानाचार्य को दिया गया। इसके बाद स्कूल के शिक्षक और प्रधानाचार्य मामले को रफा-दफा करने में लग गए। और कई घंटो तक इस मामले को शांत कर रखा जैसे ही पीड़ित छात्रा के पिता उसको रोते हुए स्कूल में देखें तो छात्रा ने पूरी घटना की जानकारी दी। इससे आक्रोशित उसके स्वजन ने स्कूल परिसर में हंगामा करने लगे।जिसके बाद परिजन के द्वारा ही इसकी जानकारी 112 पुलिस को दी गई।
मामले की जानकारी मिलते ही 112 की पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी शिक्षक और पीड़िता को अपने साथ थाना लाई।जिसके बाद पीड़िता और उसके पिता ने शिक्षक की करतूत के बारे में प्रभारी थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह को विस्तार से बताया। वहीं इस संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सिंह ने गोल मटोल जवाब देते हुए बताया कि शिक्षक द्वारा इस तरह की घटना करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
शिकायत मिलते ही शिक्षक को स्कूल से निष्कासित कर दिया हैं। इधर मलयपुर प्रभारी थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि पीड़िता के स्वजनों द्वारा आवेदन दिया जाएगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसी भी व्यक्ति के द्वारा इस मामले को लेकर लिखित शिकायत थाने में नहीं दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।