1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Mon, 17 Feb 2025 12:28:10 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
Bihar Crime News: बिहार के जमुई में प्रखंड कार्यालय को उड़ाने की कोशिश की गई है। ब्लॉक ऑफिस को उड़ाने के लिए शक्तिशाली बम प्लांट किया गया था लेकिन समय रहते पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई और एक बड़ी वारदात होते-होते टल गई। घटना चकाई प्रखंड कार्यालय की है।
दरअसल, जमुई में अज्ञात अपराधियों ने चकाई प्रखंड कार्यालय को उड़ाने के लिए बम लगाया था हालांकि मौके पर पहुंची चकाई थाने की पुलिस और बम निरोधक दस्ता की टीम ने बम को डिफ्यूज कर दिया। रविवार को कार्यालय बंद होने के कारण वहां काम करने वाले कुछ कर्मचारी व स्थानीय लोगों की नजर प्रखंड कार्यालय के पीछे कुछ संदिग्ध चीज पर पड़ी।
इसके बाद उन लोगों के द्वारा पूरे मामले की जानकारी चकाई थाने की पुलिस को दी गई। चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच की तो उन्हें बम मिला। इसके बाद बम निरोधक दस्ता की टीम को बुलाया गया और और सावधानी से बम को डिफ्यूज कर दिया गया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की सघन छानबीन कर रही है। बता दें कि चकाई नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है और नक्सलियों के निशाने पर भी प्रखंड कार्यालय रहा है। आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे नक्सलियों की साजिश हो सकती है।