1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 09 Nov 2025 03:30:53 PM IST
3 आतंकवादी गिरफ्तार - फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश रची गयी थी, जिसे गुजरात एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों ने उस साजिश को नाकाम कर दिया है। इनके इस कार्रवाई से बड़ा खतरा टल गया है। ISIS से जुड़े 3 आतंकवादियों को गुजरात में पकड़ा गया है। ये सालभर से एजेंसियों की रडार पर थे।
लंबे समय से रडार पर चल रहे आईएसआईएस से जुड़े तीन आतंकवादियों को ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है। तीनों आतंकवादियों की पहचान कर ली गयी है। इनकी पहचान आजाद सैफी, मो. सुहेल और डॉ. अहमद मोहिउद्दीन सैयद के रूप में हुई है। इनमें से दो आतंकवादी यूपी के रहने वाले हैं जबकि एक हैदराबाद का निवासी बताया जा रहा है। तीनों की उम्र करीब 35 साल है।
ये तीनों मिलकर देश में कई जगहों पर हमले की योजना बना रहे थे। गुजरात में हथियार जमा करने आए थे। तभी गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद के अडालज से तीनों को दबोच लिया। एटीएस की टीम इन तीनों पर कई दिनों से नजर रखी हुई थी। इन तीनों को रविवार की सुबह गिरफ्तार किया गया। ये तीनों आईएसआईएस के लिए काम कर रहे थे। इनके पास से 3 पिस्टल, 30 कारतूस और भारी मात्रा में केमिकल बरामद किया गया है। फिलहाल एटीएस की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बता दें कि तीन महीने पहले भी गुजरात एटीएस ने 4 आतंकवादियों को अरेस्ट किया था। 2 आतंकी को गुजरात से एक को दिल्ली से और एक आतंकवादी को नोएडा से गिरफ्तार किया गया था। आतंकी संगठन से लोगों को जोड़ने और नकली नोटों का रैकेट ये चारों चलाते थे। ये चारों आतंकी ऐसे एप्स का इस्तेमाल करते थे जिसमें कंटेंट अपने आप डिलीट हो जाते थे। चारों आतंकी अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट के लिए काम करते थे।