1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 03 Jan 2026 12:59:54 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: शराबबंदी वाले बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है। गोपालगंज में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की बाजारू कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह मामला गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव का है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में एक घर के भीतर बड़ी मात्रा में गांजा छुपाकर रखा गया है, जिसका संबंध अवैध तस्करी से है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके बाद सदर एसडीपीओ-2 राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें बरौली थानाध्यक्ष एनिमा राणा समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस टीम ने बतरदेह गांव में छापेमारी कर राधेश्याम भगत के घर से करीब 10 पैकेट गांजा बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, जब्त गांजा का कुल वजन 1 क्विंटल 52 किलो है। पूछताछ के दौरान आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। सदर एसडीपीओ-2 राजेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो रहा है कि यह गांजा किसी बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गांजा की खेती कहां की गई थी और इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा कर अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा, गोपालगंज