1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 10 Nov 2025 06:42:29 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सुरक्षा एजेंसियों को गया जिले में बड़ी सफलता मिली है। एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नकली नोटों के साथ हेरोइन की बरामदगी हुई है। इस दौरान मौके से एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।
चुनाव से पहले जिले में अवैध मादक पदार्थ और जाली नोट कारोबारियों के खिलाफ विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बाराचट्टी थाना क्षेत्र में नकली नोट और मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर गया एसएसपी आनंद कुमार ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें एसएसबी और बाराचट्टी थाना पुलिस को शामिल किया गया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए सोभ बाजार स्थित अनुष्का ऑनलाइन सेंटर में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक डिब्बे में छिपाकर रखे गए नकली नोटों को बरामद किया। इनमें 500 के 8 नोट, 200 के 30 नोट और 100 के 100 नोट शामिल हैं। कुल 20,000 मूल्य के जाली नोट बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही प्लास्टिक में रखा हुआ लगभग 5 ग्राम हेरोइन भी जब्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों ने एक नाबालिग को मौके से पकड़ा, जिसे फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस और एसएसबी की टीम अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है।
गया के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मादक पदार्थ और नकली नोट कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बाराचट्टी के सोभ बाजार में छापेमारी की गई, जहां से जाली नोट और 5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। मौके से एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।