Bihar News : ट्रक और बस की भीषण टक्कर से थर्राया इलाका, एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना Health : कहीं गलत तरीके से किशमिश खाकर आप भी तो नहीं करवा रहे अपना नुकसान? जानिए क्या है इसे खाने का सही तरीका Success Story : 4 बार की असफलता भी नहीं तोड़ पाई हौसला, आखिरी प्रयास में बनी IAS, अब ताने मारने वाले कर रहे सलाम Religion : "होली के दिन मुसलमान घर से बाहर भी निकलेंगे, नमाज पढ़ने के बाद हिंदुओं को अबीर भी लगाएंगे", एकता और भाईचारे का जबरदस्त उदाहरण Bihar News : "दुनिया को अलविदा कहने से पहले आखिरी चाय", तेज रफ़्तार के कहर में बुजुर्ग ने गवाई जान Bollywood News: बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस से 'डायरेक्टर ने कहा- तुम्हारी पैंटी दिखनी चाहिए, अभिनेत्री ने खुद किया खुलासा ONLINE प्यार के बाद शादी, कटिहार पुलिस के खुलासे ने कर दिया रिश्ते का अंत BIHAR CRIME: गांजा पीने के विवाद में चाय दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या, इलाके में हड़कंप होली पर मातम: बहन के ससुराल से घर लौट रहे भाई की दर्दनाक मौत BIHAR NEWS : होली के दिन मातम का माहौल, एक साथ उठी 4 अर्थी; गांव में पसरा सन्नाटा
14-Feb-2025 10:05 PM
गया जिले में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। कोंच थाना क्षेत्र में राजद कार्यकर्ता दिवाकर यादव का शव कुएं से बरामद किया गया, जबकि इमामगंज थाना क्षेत्र में फील्ड ऑफिसर संतोष कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पहला मामला गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र का है। जहां गरारी पंचायत के सरबहदा गांव में शुक्रवार को 50 वर्षीय दिवाकर यादव का शव कुएं से बरामद किया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी देते हुए डीएसपी टिकारी सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि गरारी निवासी इंद्रदेव यादव के पुत्र दिवाकर यादव का शव सरबहदा गांव के बंजर जमीन में स्थित कुएं से मिला। ग्रामीणों ने शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोंच थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि दिवाकर यादव राजद का पुराना कार्यकर्ता था और उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया था। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दूसरा मामला इमामगंज थाना क्षेत्र के जमुना टांड के पास का है। जहां गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने रोहतास जिले के नॉन बैंकिंग फील्ड ऑफिसर संतोष कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी। संतोष काराकाट थाना क्षेत्र के तिलका चौगड़ी गांव के निवासी थे। वे 33 वर्ष के थे और एक नॉन बैंकिंग संस्थान में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल से 7.6 एमएम की गोली बरामद की गई है। मृतक के भाई रविशंकर गुप्ता ने तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गया और इमामगंज में हुई दो बड़ी हत्याओं को एसएसपी आनंद कुमार ने गंभीरता से लिया है। सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल की निगरानी में विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम में इमामगंज डीएसपी, एसएचओ और तकनीकी सेल के पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है। एसएसपी ने बताया कि एफएसएल और तकनीकी टीम को घटनास्थल पर भेजकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस खुफिया जानकारी जुटाने और तकनीकी अनुसंधान कर रही है। जल्द ही दोनों मामलों का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।