1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Jan 2025 05:37:04 PM IST
दहेज के लिए हत्या - फ़ोटो reporter
Bihar Crime News: खबर बेतिया से है, जहां संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत हो गई है। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं। घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के महोदीपुर गांव की है।
मृतका की पहचान महोदीपुर गांव निवासी मनजीत राउत की 22 वर्षीय पत्नी प्रेमशीला देवी के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतका की मां संगीता देवी ने बताया कि वह आठ वर्ष पहले वह अपनी बेटी की शादी मनजीत राउत से की थी। उसकी बेटी को एक लड़का और दो लड़की भी है। वही उसकी बेटी के ससुराल वाले दहेज में हमेशा एक बाइक की मांग करते थे। उसके द्वारा दहेज में बाइक नहीं देने पर उसके बेटी के साथ हमेशा मारपीट व प्रताड़ित किया करते थे। जिसको लेकर आज से लगभग 3 वर्ष पूर्व उसने कोर्ट में केस भी दर्ज कराया था।
उसकी बेटी के ससुराल वालों ने दहेज मे बाइक नही देने पर उसके बेटी को रविवार के देर शाम गला दबाकर हत्या कर दिया। वही उसके बेटी के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। परिजनों के द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस मामले मे अग्रतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
रिपोर्ट- संतोष कुमार, बेतिया