Road Accident in Bihar : अनियंत्रित बाइक सवार दीवार में टकराने से दो लोगों की हुई मौत, परिजनों में मातम का माहौल ED Raid In Bihar: रेलवे क्लेम घोटाले में बड़ा एक्शन, पटना ,नालंदा सहित 3 जगहों पर ED कि रेड Pragati Yatra : CM नीतीश आज जाएंगे अररिया, सूबे के बिहार के पहले रोबोटिक्स लैब का लेंगे जायजा; देंगे करोड़ों की सौगात Bihar News: भ्रष्ट अफसरों - कर्मियों को पकड़वाने के लिए रिश्वत के पैसे सरकार देगी, अब बड़े घूसखोरों को करें बेनकाब.... Bihar Politics: पावर मिलते हुए एक्शन में आए तेजस्वी ! सरेआम दो विधायकों की लगा दी क्लास, पार्टी की 5 उपलब्धियां नहीं बता पाए MLA साहब Delhi Assembly Election में अजब खेल: जिसने जमानत देकर केजरीवाल को जेल से निकलवाया, वह आम आदमी पार्टी छोड़ कर बीजेपी में पहुंच गया Patna Airport : हवा में उड़ते रह गए मोदी कैबिनेट के मंत्री, पटना में उतरने की नहीं मिली अनुमति,वापस जाना पड़ा दिल्ली; जानिए क्या रही वजह Delhi Election 2025: दिल्लीवासियों को नहीं मिलेगी शराब, सरकार ने ड्राई डे किया घोषित; जानें क्या है नियम JEE MAIN : एग्जाम देने जाने से पहले पढ़ लें NTA का यह नया निर्देश, जेईई मेंस 2025 के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी: कैमूर, गोपालगंज, मुंगेर और बेतिया में बड़ी खेप बरामद
18-Jan-2025 11:53 AM
By FIRST BIHAR
Bihar Crime News: अपहरण और जबरन जमीन लिखवाने के मामले में फरार चल रहे पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कोर्ट के आदेश पर बेतिया पुलिस की टीम शनिवार की सुबह-सुबह बैंड बाजा लेकर उसके घर पहुंच गई और कोर्ट से जारी इश्तेहार को घर के बाहर चश्पा कर दिया। अगर इसके बाद भी पिन्नू सरेंडर नहीं करता है तो कुर्की की कार्रवाई शुरू होगी।
दरअसल, बेतिया के शिवपूजन महतो अपहरण कांड में फरार चल रहे पिन्नू के खिलाफ पुलिस ने आज इश्तिहार चिपकाया है। सदर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में पुलिस ने बैंड बाजा लेकर पिन्नू के आवास पर इश्तिहार चिपकाने पहुंची। रवि कुमार उर्फ पिन्नु पिछले शनिवार को पिस्टल के नोंक पर शिवपूजन महतो का अपहरण कर जबरन होटल में सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मंत्री के भाई के खिलाफ आवाज उठाई थी। शिवपूजन महतो ने मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी, तभी से रवि कुमार उर्फ पिन्नू फरार चल रहा था। तीन दिन पहले पिन्नू कोर्ट में सरेंडर हेतु पहुंचा हुआ था लेकिन पुलिस को देखकर वहां से भाग गया था। पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस मामले को लेकर बेतिया पुलिस की काफी किरकिरी भी हो रही है।
बेतिया पुलिस के भद पीटने के बाद पुलिस ने कल कोर्ट से कुर्की का आदेश लिया। जिस पर आज पहले सुबह पुलिस ने बैंड बाजे के साथ पिन्नू के घर पर इश्तिहार चिपकाया है। पुलिस ने आवास पर इश्तिहार चिपकाने के बाद उनके जीडी गोयनका स्कूल पर भी इश्तिहार चिपकाया है। बता दें कि जिस पिस्टल एवं काली कार से शिवपूजन महतो का अपहरण करने पिन्नू गया था। वह उसकी पत्नी के नाम से है। उनकी पत्नी जीडी गोयनका स्कूल की डायरेक्टर हैं। पुलिस उनकी पत्नी की भी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।