Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार Bihar News: NH पर बालू लदे ट्रक में लगी भीषण आग, खबर मिलते ही मालिक को आया हार्ट अटैक Cricket News: “IPL में ये लोग छुट्टियाँ मनाने आते हैं”, कामचोर खिलाड़ियों पर बरसे सहवाग, बयान के बाद समर्थन में आए फैंस PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की होगी शीघ्र बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां
Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या सच में बिहार में कानून का राज खत्म हो गया है? मुंगेर में हुई एक वारदात ने लोगों को सोंचने पर मजबुर कर दिया है। यहां शादी के बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर यूपी जा रहा था इसी दौरान बदमाशों ने गाड़ी को घेर लिया और जमकर लूटपाट की और जब दूल्हे के जीजा ने इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी।
दरअसल, पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के NH 80 कोदरकट्टा पुल के पास की है, जहां शुक्रवार की देर रात यूपी नंबर की एक गाड़ी जो शादी के बाद दुल्हा और दुल्हन को ले यूपी जा रही थी उस गाड़ी को सड़क लुटेरों के एक ग्रुप के द्वारा पहले तो ईंट मार के गाड़ी के शीशा को तोड़ दिया गया और पिस्टल की नोक पर गाड़ी में बैठे बारातियों के साथ लूट पाट की।
घटना को अंजाम देने के दौरान जब एक बाराती ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी , गोली उसके गरदन में लगी। घायल को मुंगेर एमरजेंसी अस्पताल में भरती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। घायल की पहचान उत्तरप्रदेश के महुवा जिला निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। गाड़ी में सवार घायल के मौसेरा भाई बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार होरीलाल गुप्ता को ले बिहार के बांका जिला के रजौन में शादी करने के लिए आए थे।
17 जनवरी को वहां के मंदिर में शादी संपन्न कर बांदा जिला लौट रहे थे कि तभी देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के NH 80 पर कलारामपुर के पास चार नकाबपोश अपराधियों के द्वारा उसके गाड़ी में पत्थर से हमला किया गया। जिसमें ड्राइवर के साइड वाला शीशा टूट गया जिससे गाड़ी स्लो हो गई और एक अपराधी के द्वारा ड्राइवर पे गन तान दिया गया और उसके बाद अन्य के द्वारा सभी को सर्च करते हुए मोबाइल, अंगूठी और पैसे ले लिया गया। उस अन्य गाड़ी में बैठे जितेंद्र के द्वारा गाड़ी से उतर उन अपराधियों का विरोध किया और अपराधियों के द्वारा उसे गोली मार दी गई। जिसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से एक कारतूस बरामद किया है और जांच में जुट गई है। मुंगेर सदर एडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि यूपी के बांदा से सभी चार लोग आए थे, जो बांका के रजौन में शादी करा गाड़ी से दुलहन को ले लौट रहे थे। दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोग गाड़ी पर सवार थे, उसी समय अपराधियों में इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और एक यूपी निवासी जितेंद्र को गोली मार दी। पुलिस अब डॉग स्क्वायड और एफएसएल की मदद से अपराधियों की तलाश में जुट गई है।