ब्रेकिंग न्यूज़

MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद

बिहार में कचहरी में रेप: हैवान सरपंच की करतूत, न्याय मांगने पहुंची महिला के साथ ग्राम कचहरी में किया दुष्कर्म

बिहार के एक वहशी सरपंच ने ग्राम कचहरी में न्याय मांगने आयी महिला के साथ रेप किया. महिला अपने पति की ज्यादती की शिकायत करने आय़ी थी लेकिन सरपंच ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया.

BIHAR POLICE

BIHARSHARIF: कचहरी को न्याय का मंदिर कहा जाता है, चाहे वो ग्राम कचहरी हो या देश का सुप्रीम कोर्ट. लेकिन बिहार में एक सरपंच ने न्याय के मंदिर को कलंकित कर दिया. पति से परेशान होकर महिला सरपंच से न्याय मांगने पहुंची. सरपंच ने महिला को ग्राम कचहरी भवन मे ले जाकर उसके साथ रेप किया.


नालंदा की घटना

कलंकित कर देने वाली ये घटना बिहार के नालंदा जिले की है. जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र की एक ग्रामीण महिला ने सरपंच पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. सरपंच के चंगुल से छूट कर भागी महिला ने तेल्हाड़ा थाने में एफआईआर करायी है. घटना की जानकारी होने पर पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ घटनास्थल पर पहुंची है और वहां से कई साक्ष्य जुटाये हैं. महिला की मेडिकल जांच भी बिहारशरीफ सदर अस्पताल में करायी गयी है.


पति की शिकायत करने गयी थी महिला

नालंदा जिले के हिलसा एसडीपीओ-2 रंजन कुमार ने मीडिया को बताया कि पीड़िता अपने पति की शिकायत लेकर ग्राम कचहरी गयी थी. उसका पति उसे काफी परेशान कर रहा है. पति ने दूसरी शादी कर ली थी औऱ पहली पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था.


पति के कारनामे से त्रस्त होकर महिला न्याय की गुहार लगाने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच के पास गई थी. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि सरपंच मंटू कुमार ने उससे कहा कि वह उसके पति के खिलाफ कार्रवाई करेगा. सरपंच ने महिला से कहा कि चूंकि शाम हो गयी है इसलिए घर वापस जाने के बजाय यहीं रूक जाये.


ग्राम कचहरी में दुष्कर्म

महिला के मुताबिक सरपंच मंटू कुमार उसे ग्राम कचहरी वाले पंचायत सरकार भवन ले गया और उसे वहीं रात में रुकने के लिए कहा. सरपंच ने आश्वासन दिया कि अगले दिन सुबह वह उसके पति को बुलायेगा और उसका विवाद सुलझा दिया जाएगा. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि रात में जब वह ग्राम कचहरी भवन में अकेली थी तो, तब सरपंच ने उसके दबोच लिया और फिर गलत काम किया. सरपंच ने विरोध करने पर उसे गोली मारने की धमकी भी दी.


शौच के बहाने भागी 

महिला ने पुलिस को बताया है कि देर रात करीब एक बजे उसने शौच जाने का बहाना बनाया, जिसके बाद सरपंच भी उसके साथ बाहर निकल गया. सरपंच ने काफी पहले से ही महिला का मोबाइल ले लिया था. लेकिन शौच के बहाने निकली महिला ने टॉर्च जलाने के बहाने अपना फोन वापस लिया. इसके बाद उसने खुद को शॉल से ढंककर अपने देवर को कॉल किया.


कुछ देर बाद वह मौका पाकर वहां से भाग निकली. पुलिस के मुताबिक महिला के चार बच्चे हैं. उसका पति बाहर में रहकर मजदूरी करता है. चार साल पहले पति ने दूसरी शादी कर ली थी. इस बारे में उसे डेढ़ साल पहले पता चला, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया. हिलसा के डीएसपी ने बताया कि आरोपी सरपंच की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.