Bihar News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और पटना SSP को जारी किया नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब; क्या है मामला? Bihar News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और पटना SSP को जारी किया नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब; क्या है मामला? Security force action in kashmir: अचानक क्यों AK 47 और चाँद सितारा टैटू हटाने लगे कश्मीरी युवा ...वजह जानकर हो जायेंगे हैरान! Bihar News: दो बेटियों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, बिहार के इस स्टेशन पर मच गया हड़कंप Bihar News: दो बेटियों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, बिहार के इस स्टेशन पर मच गया हड़कंप Patna Crime News: पटना में 17 कट्ठा के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन मालिक की बाल-बाल बची जान; पुलिस और सीओ पर गंभीर आरोप Patna Crime News: पटना में 17 कट्ठा के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन मालिक की बाल-बाल बची जान; पुलिस और सीओ पर गंभीर आरोप Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Suhas Shetty: कौन थे हिंदू कार्यकर्त्ता सुहास शेट्टी? जिनकी बीच सड़क निर्मम हत्या कर दी गई, मंगलुरु में धारा 144 लागू
1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Tue, 04 Feb 2025 06:05:04 AM IST
Reality of Nitish Kumar Prohibition in Bihar - फ़ोटो google
JAMUI: नीतीश कुमार के पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के ही तरह-तरह के कारनामें सामने आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही मुजफ्फरपुर में शराब रोकने के लिए बने मद्य निषेध विभाग के दफ्तर में दारू और डांस पार्टी का कारनामा सामने आ चुका है. अब एक और सरकारी ऑफिस का वीडियो वायरल हुआ है. काजू फ्राय के साथ जाम छलकाते अधिकारी-कर्मचारी का विडियो वायरल हुआ है.
जमुई के वन विभाग का वीडियो वायरल
ताजा मामला बिहार के जमुई जिले का वायरल हुआ है. जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के नागी डैम स्थित आश्रयणी पक्षी स्थल पर तैनातअधिकारियों और कर्मचारियों का शराब पीते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन पूरे जिले में ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस वायरल वीडियो में वन विभाग के फॉरेस्टर अनीश कुमार और सिपाही शिव शंकर कुमार दूसरे जवानों के साथ सरकारी कार्यालय में बैठकर शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शराब की बोतल के साथ-साथ चखना के रूप में चखना के लिए प्लेट में फ्राई काजू से लेकर किशमिश भी दिख रहा है. इस दारू पार्टी का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, यह वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बन गया है.
जांच कराने का दावा
इस शराब पार्टी में जो नजर आ रहे हैं वे वन विभाग के पुलिसकर्मी कहे जाते हैं. लोग कह रहे हैं कि जब पुलिसकर्मी ही सरकारी ऑफिस में बैठ कर शराब बंदी की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो दूसरे जगहों का क्या हाल होगा. इस वायरल वीडियो के बारे में जब मीडिया ने डीएफओ तेजस जायसवाल से बात की तो उन्होंने कहा कि वीडियो की जांच के लिए जांच टीम का गठन किया गया है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि नीतीश कुमार के पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में सरकारी दफ्तरों का मयखाना बन जाने का ये एकमात्र मामला नहीं है. पिछले 26 जनवरी को एक स्कूल का हेडमास्टर शराब के नशे में चूर होकर तिरंगा फहराने पहुंच गया. मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग के दारोगा और सिपाही थाने में जाम छलकाते हुए बार बालाओं को नचा रहे थे. पुलिस थाने में शराब के नशे में चूर होकर पुलिसकर्मियों के पहुंचने के कई मामले सामने आ चुके हैं.