बिहार पुलिस का नया कारनामा: छापेमारी के दौरान SI ने चोर के ठिकाने से चुराए कैश और गोल्ड, SP ने SHO को किया सस्पेंड; दारोगा लाइन हाजिर

Bihar Police: वैशाली में चोरी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर ही सोना-चांदी और नकदी चुराने का आरोप लगा है। एसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए लालगंज थानेदार को सस्पेंड और एक दारोगा को लाइन हाजिर किया है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 04 Jan 2026 12:35:40 PM IST

Bihar Police

प्रतिकात्मक - फ़ोटो AI

Bihar Police: अपने कारनामों के लिए मशहूर बिहार पुलिस एक बार फिर से चर्चा में है। वैशाली में शातिर चोर के ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम खुद चोर बन गई और पुलिसकर्मियों ने चोर के ठिकाने पर छिपाकर रखे गए कैश और सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। मामला सामने आने के बाद एसपी ने बड़ा एक्शन ले लिया है।


दरअसल, बिहार के वैशाली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चोर को पकड़ने गई पुलिस पर ही चोरी करने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से भारी मात्रा में सोना, चांदी और नकद रुपये उठा लिए। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने कड़ा एक्शन लिया है, जिससे पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।


एसपी के निर्देश पर लालगंज थाना अध्यक्ष संतोष कुमार को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक अन्य दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है। पूरे मामले की जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ-02 गोपाल मंडल को सौंपा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसआई सुमन झा के भी लाइन हाजिर होने की सूचना है, हालांकि इसके कारणों की आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद होगी।


इधर, आरोपी के ग्रामीण भाई गेनालाल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि रात में पुलिस ने रामप्रीत सहनी के घर छापेमारी की और किसी को पास नहीं आने दिया। आरोपी मछली कारोबार से जुड़ा हुआ है। परिजनों का दावा है कि छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से राइफल की गोलियां, नकदी, सोना, चांदी और बर्तन बरामद हुए, लेकिन कई किलो सोना-चांदी और लाखों रुपये को पुलिस ने आधिकारिक तौर पर जब्त सूची में नहीं दिखाया।


परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस आरोपी की पत्नी को उठाकर ले गई और अब वे वरीय अधिकारियों से शिकायत करने के साथ दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


एसपी ने इस पूरे कांड को पुलिस की छवि धूमिल करने वाला बताते हुए सख्त रुख अपनाया है। बताया जा रहा है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। इस मामले में कई किलो सोना और चांदी जुड़े होने की चर्चा से प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।