मुंबई सोना लूट मामले में बिहार STF और क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, मुजफ्फरपुर से दो आरोपी अरेस्ट; 2.62 करोड़ के गोल्ड की हुई थी लूट

Bihar Crime News: बिहार एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में नवी मुंबई में 2.62 करोड़ की सोना लूट के दो आरोपी मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार। आरोपियों के पास से लूट का काफी सोना बरामद।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 29 Dec 2025 02:46:26 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बिहार एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नवी मुंबई में हुई करोड़ों की सोना लूट के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बेला थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से लूट के कई आभूषण भी बरामद किए गए हैं।


मुंबई में 2.62 करोड़ की लूट का है मामला

जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना नवी मुंबई के नेरुल स्थित 'संगम गोल्ड ज्वेलर्स' (सेक्टर-42 सी-वुड) से जुड़ी है। बीते 22 दिसंबर 2025 को अपराधियों ने इस शोरूम में धावा बोलकर करीब 2 करोड़ 62 लाख 26 हजार रुपये मूल्य के सोने के आभूषण लूट लिए थे। इस सनसनीखेज वारदात के बाद नवी मुंबई के एनआरआई सागरी पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 469/25 दर्ज की गई थी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।


मुजफ्फरपुर में बनाया था ठिकाना

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए बिहार भाग आए थे। तकनीकी सर्विलांस और वैज्ञानिक जांच के आधार पर मुंबई क्राइम ब्रांच ने बिहार एसटीएफ से संपर्क साधा। सूचना मिली कि आरोपी मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों राज्यों की पुलिस टीमों ने संयुक्त छापेमारी की और घेराबंदी कर दो अभियुक्तों को धर दबोचा।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी रामानंद यादव उर्फ आनंद यादव, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी रामजन्म गोंड के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की और तलाशी ली, तो उनके पास से लूट का काफी सामान बरामद हुआ। बरामद सामानों में दो सेट सोने का हार, दो पीस सोने की चेन (लॉकेट के साथ), 04 पीस कान के झुमके, दो मोबाइल फोन शामिल हैं।


ट्रांजिट रिमांड पर ले गई मुंबई पुलिस

गिरफ्तारी के बाद मुजफ्फरपुर में आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं और कागजी प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई रवाना हो गई, जहाँ उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी ताकि लूट के शेष आभूषणों और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। बिहार एसटीएफ और मुंबई पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने अंतरराज्यीय अपराधी गिरोहों को कड़ा संदेश दिया है।