ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में बनेंगे चार और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नीतीश सरकार की मांग को केंद्र ने माना; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान Bihar News: बिहार में बनेंगे चार और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नीतीश सरकार की मांग को केंद्र ने माना; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान Bihar News: सेठ जी की पहचान बालू माफिया की ! खुद JDU से तो बेटा VIP और भाई RJD से टिकट की जुगाड़ में, उम्मीदवारी के लिए 'थैली' का मुंह खोला.... Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद की शर्मनाक करतूत, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर लड़की के साथ किया गंदा काम BIHAR NEWS : 15 सितंबर तक सड़क और पुल निर्माण शुरू करें ठेकेदार, वरना होगी सख्त कार्रवाई Bihar Politics: राहुल-तेजस्वी पर गिरिराज सिंह का जोरदार हमला, ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पर खूब बरसे

Bihar Crime News: बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला, पिस्टल की बट से पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या

2005 से चल रहे जमीन विवाद को लेकर भू-माफिया ने एक व्यक्ति को पिस्टल की बट से इस कदर पीटा कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वो पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Tue, 04 Feb 2025 08:01:35 PM IST

BIHAR POLICE

जमीन के लिए मर्डर - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Crime News: पूर्णिया में जमीन के विवाद का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि 2005 से ही जमीन का विवाद चल रहा था। भू-माफिया ने पिस्टल के बट से मारकर युवक को अधमरा कर दिया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती परिजनों ने कराया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। 


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। परिजनों ने 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। घटना सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग ऋद्धि सिद्धि पेट्रोल पंप के पास की है। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग बागेश्वरी स्थान निवासी विजय पासवान के रूप में हुई है। मृतक के परिजन रमेश उरांव ने बताया कि उनके गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों से 2005 से जमीन का विवाद चल रहा था। उनके साथ उनका दोस्त विजय पासवान भी रहता था।


 कुछ दिन पहले जब उन लोगों से जमीन का विवाद हुआ तो उनके दोस्त विजय पासवान ने लड़ाई के दौरान उनका पक्ष लेते हुए साथ दिया था। विरोधियों ने इसके बाद विजय को निशाने पर ले लिया। सोमवार की शाम वे बाजार से होकर घर लौट रहे थे। ऋद्धि-सिद्धि पेट्रोल पंप के पास कौशलेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, प्रकाश यादव, नीरज जायसवाल, अशोक उरांव सभी लोगों ने मिलकर उन्हें घेर लिया और पिस्टल निकालकर उसके बट से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। फिर अधमरा समझकर भाग निकले। 


कुछ देर बाद विजय ने कॉल कर घर वालों से मदद मांगी। इधर घरवाले मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। इलाज के दौरान मंगलवार को विजय पासवान की मौत हो गई। परिजन ने 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।