1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Sun, 05 Jan 2025 05:43:11 PM IST
बैंक लूटकांड का खुलासा - फ़ोटो reporter
Bihar News: सीतामढ़ी के सदर डीएसपी रामकृष्ण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुपरी और रुन्नीसैदपुर में हुई फाइनेंस कंपनियों की लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में कुख्यात मुन्ना कुमार सिंह, मुस्कान कुमार सिंह और लक्ष्मेश्वर सिंह शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टे, दो जिंदा कारतूस, एक ऑल्टो कार, एक मोटरसाइकिल और 1,10,000 रुपये नगद बरामद किए हैं।
सदर डीएसपी और पुपरी डीएसपी अतुल दत्त के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर इस लूटकांड का पर्दाफाश किया है। पुलिस अब इस मामले में फरार अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।