‘दारू पीकर आया है.. मारो साXले को’, शराब पीकर रंगबाजी कर रहा था बिहार पुलिस का दारोगा, ग्रामीणों ने जमकर धूना; वीडियो वायरल

Bihar News: बेतिया में शराब के नशे में पुलिस दारोगा अरविंद कुमार ने ड्यूटी के दौरान अभद्र व्यवहार किया, ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ा और पिटाई की। घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद SP ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 09 Nov 2025 01:43:25 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के महोदीपुर गांव में घरेलू विवाद की जांच करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने दारोगा की जमकर पिटाई कर दी, उनकी वर्दी फाड़ दी और करीब आधा घंटा तक उन्हें बंधक बनाए रखा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


जानकारी के मुताबिक, महोदीपुर निवासी अवधेश गोस्वामी के घर घरेलू विवाद की सूचना पर मझौलिया थाना के अवर निरीक्षक अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ रात करीब 11 बजे मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि दारोगा शराब के नशे में थे और पहुंचते ही उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो उन्होंने वर्दी का रौब दिखाते हुए मारपीट की कोशिश की, जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया।


लोगों ने दारोगा को पुलिस वाहन से बाहर खींच लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान उनकी वर्दी फट गई और उन्हें आधे घंटे तक बंधक बनाए रखा गया। साथ गए अन्य पुलिस जवान ग्रामीणों की भीड़ देखकर हस्तक्षेप नहीं कर पाए। इस घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल है।


घटना की जानकारी मिलते ही मझौलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने काफी मान-मनौवल के बाद ग्रामीणों को शांत कराया और दारोगा अरविंद कुमार को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया। वीडियो सामने आने के बाद एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने तत्काल जांच की।


प्रथम दृष्टया जांच में यह पाया गया कि दारोगा अरविंद कुमार ने ड्यूटी के दौरान आमजनों से गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार किया। इस पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ के दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- संतोष कुमार, बेतिया