ब्रेकिंग न्यूज़

Pappu Yadav की सबंधी समेत पूर्णिय़ा के 4 लोगों की मौत: कुंभ से लौटने के दौरान सड़क हादसा, य़ूपी के गाजीपुर में हुआ एक्सीडेंट BIHAR CRIME : बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! एग्जाम हॉल में नकल नहीं कराने पर मैट्रिक छात्र की गोली मारकर हत्या, मचा हडकंप BIHAR NEWS : हवाला रैकेट का भंडाफोड़… छापेमारी में मिले नोटों के बंडल, पैसे गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन! BIHAR NEWS : मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की कॉपियां और OMR शीट जलकर राख, एग्जाम सेंटर पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग Metro in Bihar : बिहार के 4 शहरों में मेट्रो के रूट फाइनल, गया में सबसे ज्यादा तो दरभंगा में सबसे छोटा लाइन होगा, जानिए पूरी डिटेल Delhi CM Salary : CM रेखा गुप्ता को कितनी मिलेगी सैलरी, जानिए कौन-कौन सी सुविधाएं होंगी फ्री Patna Mauryalok : मौर्यालोक बनेगा नाइट लाइफ जोन, जानिए क्या है नीतीश सरकार का ख़ास प्लान Road Accident in bihar : कुम्भ से लौट रहे पटना के छह लोगों की मौत; मातम का माहौल POLICE ENCOUNTER : सुबह-सुबह पुलिस एनकाउंटर से दहला इलाका, अपराधी को मारी गोली Sourav Ganguly Car Accident : एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली, कार ने मार दी टक्कर

Bihar Crime: छापेमारी करने घर में घुसी महिला पुलिसकर्मियों को शर्म से बंद कर लेनी पड़ीं आंखें, गिरफ्त में आये 20 लडके-लड़कियां, जानिये.. पूरा मामला

Bihar Crime: बिहार पुलिस की टीम ने बुधवार को अरवल में सदर थाने से सटे इलाके में छापेमारी की. वहां का हाल ये था कि पुलिस वाले ही शर्मसार हो गये. छापेमारी में देह व्यापार के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है.

Bihar News

19-Feb-2025 09:00 PM

Bihar Crime: पटना से आयी पुलिस टीम ने गुरूवार को अरवल शहर के एक इलाके में छापेमारी कर दी. पुलिस टीम कई घरों में जा घुसी. एक घर में महिला पुलिस कर्मियों घुसीं तो उन्हें शर्म से आंखें बंद कर लेनी पड़ी. चार घंटे तक छापेमारी चली, जिसके बाद पुलिस 10 लड़कियों औऱ 10 लड़कों को अपने साथ लेकर गयी. इनमें कई नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं. 


सदर थाने के पास पटना से आयी पुलिस टीम का छापा

अरवल के सदर थाने के पास के इलाके में पटना से आयी विशेष पुलिस टीम ने छापेमारी. इस दौरान पुलिस ने 10 महिलाओं सहित 20 लोगों को पकड़ा है। इसमें कई नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं. पकड़ी गए लड़कियों को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पूरे इलाके में एक-एक घर की तलाशी ली। गयी. अचानक हुई इस छापेमारी से हड़कंप मच गया.


शहर में चल रहा था रेड लाइट एरिया

पटना से आयी बिहार पुलिस मुख्यालय के कमजोर वर्ग यूनिट की टीम ने अरवल के जिस इलाके में छापा मारा, उसे स्थानीय लोग रेड लाइट एरिया कहते हैं. ये इलाका सदर थाने के ठीक सटे है. सदर थाने से सटे रेड लाइट एरिया में अवैध काम हो रहा था और स्थानीय पुलिस अनजान बनी हुई थी. वहीं पटना में बैठे पुलिस मुख्यालय कमजोर वर्ग को इस बात की जानकारी मिल गई.


आंखें बंद कर लेनी पड़ी

अरवल के एक मोहल्ले में नाबालिग लड़कियों से जबरदस्ती देह व्यापार कराए जाने की सूचना पर बिहार पुलिस मुख्यालय से कमजोर वर्ग के डीएसपी देव कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी की. पुलिस की छापेमारी लगभग चार घंटे तक गहन चलती रही.  दोपहर करीब एक बजे से छापेमारी शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक चली.


इस अभियान में शामिल एक पुलिसकर्मी ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो कमरों में अलग ही नजारा देखने को मिला. वहां काफी आपत्तिजनक स्थिति में दो लड़के औऱ दो लड़कियां मौजूद थी. पुलिस की टीम जब घुसी तो वे वैसी ही हालत में थे. छापेमारी में कई महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं. उनकी आंखें शर्म से झुक गय़ी. छापेमारी में कई घरों से भारी मात्रा में कंडोम भी बरामद किए गए.


20 लड़के-लड़की हिरासत में

छापेमारी टीम के सदस्यों ने बताया कि रेड के दौरान कुल 10 लड़के और 10 लड़कियों को पकड़ा गया. पकड़े गए सभी लड़के- लड़कियों को स्थानीय थाने को सौंप दिया गया. पुलिस सभी लड़कियों की काउंसलिंग करा रही है. लड़कियों से ये जानने की कोशिश की जा रही है कि देह व्यापार का रैकेट कौन चला रहा है. पूरी जानकारी लेने के बाद लड़कियों को उनके घर या सरकारी आश्रय गृह में भेजा जायेगा.


पुलिस टीम के पदाधिकारी ने बताया कि काउंसलिंग में कई तरह की जानकारी प्राप्त हुई हैं. उस आधार सेक्स कारोबार की मुख्य संचालिका की पहचान की जा रही है. उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. अरवल के एसपी डॉक्टर इमाम उल हक ने मीडिया को बताया कि पटना की टीम ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी की है. इसमें अरवल पुलिस ने भी सहयोग किया है.  इस मामले में छापेमारी टीम की ओर से जो लिखित जानकारी दी जायेगी, उस पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.