Bihar News: नए साल के जश्न में कहीं खाली न हो जाए बैंक खाता! SP ने न्यू ईयर पर लोगों को किया सचेत

Bihar News: नए साल 2026 के जश्न में साइबर ठगी से बचने की अपील। शिवहर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने APK फाइल, फोटो और वीडियो डाउनलोड न करने की चेतावनी दी।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 29 Dec 2025 11:28:54 AM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: नये साल 2026 का अब काउंटडाउन शुरू हो गया है. 31 दिसम्बर की रात ओर एक जनवरी के दिन लोग इतना व्यस्त रहते है की वो नयासाल की बधाई भेजने की खुशी में वो जल्दबाजी में आकर APK एप डाऊनलोड कर लेंगे ओर दूसरे को भी भेज देंगे तो ऐसा नही करना है।


एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो इस तरह का गलती भूलकर भी नहीं करें. जिस फोटो, वीडियो और एप पर APK लिखा हो वो भूलकर भी डाऊनलोड नही करें. ऐसा देखा जाता है कि नववर्ष की खुशी में जल्दबाजी में भेजने के चक्कर मे वो देखते नही है और कुछ भी डाऊनलोड करके दूसरे को भी भेजने लगते है. ऐसा बिल्कुल भी नही है।


APK एप, फाइल, फोटो, वीडियो डाऊनलोड करने के बाद आपका मोबाइल, मोबाइल में लगे नंबर, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ईमेल, टेलीग्राम, ट्विटर, बैंक खाता सब कुछ हैक हो जाएगा और आपका खाता तुरन्त खाली हो जाएगा. आपके मोबाइल का डाटा अपने आप दूसरे नंबर पर शेयर होना शुरू हो जाएगा. 


इस तरह से आपकी एक गलती से सेकड़ो लोग इससे प्रभावित होगा. इसका शिकार हो जाएगा. इसलिए नयासाल 2026 के दिन ध्यान रखे कि बेबजह का कोई एप, फाइल, फोटो, वीडियो सब डाऊनलोड नही करें. टेक्स मेसेजे का ज्यादा उपयोग करेंगे.

रिपोर्ट- समीर कुमार झा, शिवहर