ब्रेकिंग न्यूज़

शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां Dhanush: धनुष की फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग, राख में तब्दील हुआ सब कुछ JEE Main-2: गोल इंस्टिट्यूट के छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 में मचाया धमाल, जेईई मेन में किया शानदार प्रदर्शन Bihar News: क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंची समाजसेविका सोनाली सिंह, खिलाड़ियों को किया सम्मानित Bihar News: बिहार के इन 59 उत्पादों को जल्द मिल सकता है GI Tag, लिस्ट में लिट्टी-चोखा से लेकर और भी बहुत कुछ खेत से काम कर लौटी बुजुर्ग तो गायब हो चुका था घर, लोगों ने कहा ‘नुकसान हुआ मगर किस्मत की धनी निकली बुढ़िया’ वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ किशनगंज में विशाल रैली, मनोज झा बोले..जब बंटवारा हुआ तब इस देश के मुसलमानों ने यहां की मिट्टी को नहीं छोड़ा

Bihar Crime News: दहेज के लिए विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, 11 महीने पहले ही हुई थी शादी

दहेज दानवों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं लेकिन इसके बावजूद दहेजलोभी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शादी के 11 महीने बाद और दहेज की मांग की गयी और नहीं देने पर पीट-पीटकर विवाहिता की हत्या कर दी गयी।

BIHAR POLICE

Bihar Crime News: बिहार में दहेज हत्या पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं। इसके बावजूद दहेज दानव अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मधुबनी जिले का है जहां दहेज के लिए विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि सास-ससुर सहित 4 अन्य आरोपी मौके से फरार हो गये हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजन आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। 


घटना लौकहा थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर पंचायत के बिशन पुर गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की बेरहमी से ससुराल में  पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या से पहले आरोपी पति ने उसकी पिटाई का वीडियो बनाकर मायके भेजा। पिटाई का मामला मंगलवार की है और उसी रात विवाहिता की हत्या कर दी गई ।जिसके बाद शव को ठिकाने लगाने की तैयारी की जा रही थी। तभी पुलिस ने पति को धड़ दबोचा जबकि मृतका के ससुराल वाले मौके से फरार हो गये।  


बताया जाता है कि आरोपी पति मो. इदरीश ने अपनी पत्नी गुलनाज खातून को दिनभर पीटा। जिससे उसकी मौत हो गई। गुलनाज की शादी 11 महीने पहले फुलपरास थाना क्षेत्र के पकरिया निवासी परिवार ने मो. इदरीश से हुई थी। शादी में दहेज देने के बावजूद, इदरीश और उसका परिवार लगातार और दहेज मांग रहा था। इदरीश कुछ समय से शहर में काम कर रहा था और हाल ही में घर लौटा था। उसने दोबारा पत्नी पर मायके से पैसे लाने का दबाव बनाया। मना करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी। जिससे उसकी मौत हो गई।  


घटना की सूचना मिलते ही मायके वाले बुधवार सुबह बिशनपुर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी पति मो. इदरीश को गिरफ्तार किया। जबकि इदरीश के माता-पिता सहित चार अन्य आरोपी फरार हो गए। सूचना पाकर मामले की गंभीरता को देखते हुए फुलपरास के एसडीपीओ सुधीर कुमार घटनास्थल पहुंचकर घंटों मामले की जांच पड़ताल की। 


वहीं मृतक के मायके वालों से पिटाई का वीडियो लेकर उसका बारीकी से जांच की गयी। साथ ही  फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर साक्ष्य के नमूने इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया। मृतका की मां समीना खातून के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

REPORT- कुमार गौरव