1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 23 Jan 2025 04:54:44 PM IST
मौलवी की करतूत - फ़ोटो GOOGLE
gopalganj crime news: गोपालगंज में मौलवी की करतूत सामने आई है। बच्चों को कोचिंग पढ़ाने वाले मौलवी ने एक छात्रा का पीछा किया जब छात्रा के विरोध किया तब मौलवी ने धारदार कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। जिससे छात्रा बुरी तरह घायल हो गयी। उसे बचाने गयी उसकी बहन पर भी मौलवी ने हमला कर दिया। दोनों बहनों को इलाज के लिए बैकुंठपुर पीएचसी मे भर्ती कराया गया है। घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा की है। जहां मौलवी की करतूत से लोग काफी गुस्से में हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बताया जाता है दिघवा गांव की दो छात्राएं साईकिल से कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी। इसी दौरान एक मौलवी साकिब राजा उसका बाइक से पीछा करने लगा। छात्रा ने देखा कि मौलवी उसका पीछा कर रहा है तब उसने पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रहे है? जब छात्रा ने मौलवी का विरोध किया तब मौलवी ने बाइक रोककर धारदार हथियार से छात्रा पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जब उसे बचाने के लिए उसकी बहन पहुंची तब मौलवी ने उस पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
दोनों घायल बहनों की हालत देख स्थानीय लोग मौलवी को पकड़ने के लिए दौड़े और आखिकर उसे दबोच लिया गया। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने मौलवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। हिरासत में लिये गये मौलवी की पहचान पूर्णिया निवासी साकिब राजा के रुप में हुई है। इस संबंध में सिधवलिया एसडीपीओ अभय कुमार रंजन ने बताया कि साकिब राजा मौलवी है जो छात्राओं को कोचिंग पढ़ाते हैं। उन्होंने आज एक छात्रा पर हमला किया है। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों बहनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा की रिपोर्ट