Bihar News: बिहार में चोरों का आतंक! बंद घरों से तीन करोड़ के गहने उड़ाए, पुलिस ने शुरू की जांच

Bihar News: बिहार में दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के दौरान जहां लोग अपने परिवार के साथ खुशियां मना रहे थे, वहीं अपराधियों ने इस मौके का फायदा उठाकर कई जिलों में जमकर उत्पात मचाया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 10 Nov 2025 12:24:34 PM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार में दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के दौरान जहां लोग अपने परिवार के साथ खुशियां मना रहे थे, वहीं अपराधियों ने इस मौके का फायदा उठाकर कई जिलों में जमकर उत्पात मचाया। खासकर मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोरों ने उन घरों को निशाना बनाया जो त्योहारों के दौरान बंद थे, क्योंकि उनके मालिक अपने पैतृक गांव या रिश्तेदारों के घर गए हुए थे। इन बंद घरों का ताला तोड़कर चोरों ने करीब तीन करोड़ रुपये के सोने-चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।


सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि चोरी की घटनाओं में एक संगठित गिरोह की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। यह आशंका जताई जा रही है कि चोरी किए गए गहनों को मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिलों के चोर बाजारों के सोनारों द्वारा गलाया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है।


एसपी ने शहरी क्षेत्रों के सभी थानेदारों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीटरों, संदिग्ध आभूषण व्यवसायियों और चोर गिरोहों पर कड़ी नजर रखें। साथ ही, ऐसे सभी सोनारों और ज्वेलरी दुकानदारों के मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाले जा रहे हैं, जिन पर संदेह जताया गया है। फुटेज में दिखे संदिग्ध चेहरों की तस्वीरें आसपास के जिलों की पुलिस टीमों के साथ भी साझा की जा रही हैं ताकि अपराधियों की पहचान जल्द से जल्द हो सके।


पुलिस को यह भी संदेह है कि छठ पर्व के दौरान बाहरी जिलों के चोर गिरोह मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय हो जाते हैं। यही वजह है कि फुटेज की मदद से उनकी पहचान अन्य जिलों के हिस्ट्रीशीटरों से मिलान की जा रही है। सिटी एसपी ने जेल से हाल ही में छूटे चोरी के आरोपितों की सूची भी मांगी है ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।