1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sun, 09 Nov 2025 11:46:50 AM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: 50 लाख की चोरी के मामले में राजस्थान पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर में छापेमारी की है। राजस्थान के द्वारिका थाने की पुलिस की टीम ने शनिवार की रात मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच परिसर की घेराबंदी कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की।
एसकेएमसीएच परिसर मे आने जाने वाले लोगों पर पुलिस नजर रख रही है। पुलिस की काफी संख्या को देख परिसर मे हड़कंप मच गया। बताया गया कि राजस्थान के द्वारिका स्थित एक हाई प्रोफाइल व्यक्ति के यहां आभूषण समेत 50 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गई थी। वहां मिले ट्रेस के आधार पर मुजफ्फरपुर का मो. इरफान नामक युवक का पता राजस्थान पुलिस को हाथ लगा था।
इसके बाद पुलिस ने उसका मोबाइल नंबर का सीडीआर निकालते हुए उसे ट्रेस पर रखा। मोबाइल ट्रेस मे मो. इरफान लगातार एक महिला से बातचीत करते हुए पाया गया। इसके आधार पर पुलिस ने उसे सर्विलांस पर रखकर संबंधित बातचीत की तहकीकात की। पता चला की मो. इरफान से बातचीत करने वाली महिला उसकी पत्नी है। वह गर्भवती है और वह एसकेएमसीएच के मदर चाइल्ड हास्पीटल में इलाजरत है।
इसके बाद राजस्थान पुलिस उसकी तहकीकात करते हुए एसकेएमसीएच पहुंची। यहां चौतरफा उसके मोबाइल के लोकेशन का पड़ताल की, लेकिन आवाजाही करने वाले लोगों की संख्या और भर्ती मरीजों की संख्या के मुताबिक पुलिस हैरान रह गयी। मो. इरफान के तलाश को लेकर एसकेएमसीएच पुलिस ओपी से संपर्क किया।
एसकेएमसीएच पुलिस ओपी के सहयोग से एमसीएच मे भर्ती मरीजों के रजिस्टर से आरोपित चोर के भर्ती मरीज की तलाश शुरू किया हालांकि राजस्थान पुलिस के पास मौजूद नाम-पता से कोई मरीज भर्ती नही मिल सका। इसके बाद पुलिस मो. इरफान के तलाश मे एसकेएमसीएच परिसर मे जमी रही। सादे लिबास मे पुलिस की भारी संख्या को देख सभी हैरान रहे।
राजस्थान पुलिस की मानें तो पिछले दो दिनों से मो. इरफान का लगातार लोकेशन एसकेएमसीएच मे ही है। कभी उसका मोबाइल बंद होता है, तो कभी आन। इससे पुलिस से आशंका जाहिर किया है कि जब मो. इरफान को बातचीत करना होता है तो वह मोबाइल आन करता है, फिर बंद कर ले रहा है।