ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस Bihar Election 2025: आज शिवहर में सीएम नीतीश कुमार का जनसभा, NDA प्रत्याशी के लिए करेंगे प्रचार Bihar Weather: बिहार के दर्जनों जिलों में आज भी वर्षा की चेतावनी, 7 में ऑरेंज अलर्ट जारी Bihar Election 2025: वादों में महिलाओं की बात, लेकिन टिकट में कमी, 15 साल में सबसे कम चुनावी मैदान में महिला उम्मीदवार; आखिर क्या है वजह? Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, दबंगों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या Bihar Crime News: ‘यादवों के खिलाफ बोला तो गोली मार दूंगा’, बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी Bihar Crime News: ‘यादवों के खिलाफ बोला तो गोली मार दूंगा’, बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी Bihar Politics: बारिश और खराब मौसम के बीच भी RJD प्रत्याशी रामबाबू सिंह का तूफानी जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता ने किया भव्य स्वागत Bihar Politics: बारिश और खराब मौसम के बीच भी RJD प्रत्याशी रामबाबू सिंह का तूफानी जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता ने किया भव्य स्वागत

Bihar Crime News: हत्याकांड में फरार मुखिया पति के घर की कुर्की, खिड़की-दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस

Bihar Crime News: मुंगेर कोर्ट के आदेश पर हत्या के मामले में फरार पूर्व मुखिया पति पप्पू यादव के घर की कुर्की की गई। पुलिस ने जेसीबी से दरवाजे-खिड़कियां उखाड़ ले गई। बचाव पक्ष ने इसे न्यायालय आदेश के खिलाफ बताया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 14 Sep 2025 11:56:25 AM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: मुंगेर कोर्ट के आदेश पर शनिवार को कासिम बाजार थाना के एक हत्याकांड में फरार चल रहे लखीसराय जिले के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति पप्पू यादव उर्फ राकेश कुमार रंजन के मुंगेर शहर के दक्षिणी शास्त्रीनगर स्थित घर को कुर्क किया गया। कुर्की का तामिला कराने दंडाधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान पहुंचे थे। 


जेसीबी मशीन व मजदूरों ने मकान में तोड़-फोड़ किया और गेट, ग्रील व किबाड़- खिड़की उखार कर लेते चले है। वहीं इस मामले मे बचाव पक्ष के वकील ने कहा न्यायालय के आदेश के विपरीत पुलिस ने पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति पप्पू यादव उर्फ राकेश कुमार रंजन की संपति कि जगह इसी केस मे बेल पर रिहा हुए विकास कुमार की संपत्ति को कुर्क किया है, कुर्क करने आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कोर्ट मे मुकदमा होगा।


जानकारी के मुताबिक, मुंगेर मे 2 मई 2025 की रात कासिम बाजार थाना क्षेत्र के दक्षिणी शास्त्रीनगर मुहल्ले मे जमीनी विवाद को लेकर रिटायर रेलकर्मी शंकर प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार की सीने में गोली मार हत्या कर दी गयी थी। इसी मामले फरार चल रहे पप्पू यादव के दक्षिणी शास्त्रीनगर स्थित घर की कुर्की करने सदर अनुमंडलाधिकारी द्वारा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर तैनात किये गये दंडाधिकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सदर विद्या सागर के नेतृत्व में टीम पहुंची।


एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर खंती के साथ 10 मजदूर वहां पहुंचे। पहले उसके घर के तीन मुख्य गेट को जेसीबी मशीन व मजदूरों ने उखाड़ दिया जबकि घर में लगे ग्रील, किबाड़, चौखट एवं खिड़की उखाड़ा दिया गया। घर के अंदर में भी मजदूरों से बड़े पैमाने पर तोड़-फोड़ कराया गया। जिसके बाद ट्रैक्टर पर गेट, ग्रील, किबाड़, खिड़की लोड कर थाना ले गए। 


एसडीपीओ सदर अभिषेक रंजन, कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्छप, कोतवाली, मुफस्सिल, पूरबसराय, वासुदेवपुर थानाध्यक्ष व पुलिस बल के जवान शामिल थे। पप्पू यादव पर मुंगेर और लखीसराय और मुंगेर जिला में केस दर्ज है। वहीं इस मामले मे बचाव पक्ष के वकील रजनीकांत झा ने कहा न्यायालय के आदेश के विपरीत पुलिस ने पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति पप्पू यादव उर्फ राकेश कुमार रंजन की संपति कि जगह इसी केस मे बेल पर रिहा हुए विकास कुमार की संपत्ति को कुर्क किया है। 


उन्होंने कहा कि कुर्क करने आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कोर्ट मे होगा मुकदमा। वकील रजनीकांत झा ने आगे बताया कि इस केस चार लोगों को नामजद किया गया था जिसमें से दो लोगों ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया और विकास यादव इस केस मे बेल पर है। कुर्क की गई संपत्ति का सारा कागजात विकास यादव के नाम पर है।