Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन
Bihar Crime: पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है। सारण पुलिस ने कानून हाथ में लेने वाले 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिस पर हमला करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस पर हमला करने में 23 महिलाएं भी शामिल हैं। इन सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जाता है कि 18 फरवीर को मशरक थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम बहरौली, मशरक में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी है। मारपीट के क्रम में घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए बाहर जाने से रोकने के लिए दूसरे पक्षों के लोगों द्वारा सभी को घर में बंद कर घर को चारों तरफ से घेर लिया गया था। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मशरक पुलिस टीम द्वारा ग्राम बहरौली पहुँचकर घायल बंधक व्यक्तियों को छुड़ाने का प्रयास किया गया।
इसी क्रम में दुसरे पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जिसमें 01 महिला सिपाही एवं 01 पुलिस पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल पीएचसी, मशरक में भर्ती करवाया गया, जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। इस संबंध में मशरक थाना कांड सं0-72/25, दिनांक 18.02.25 दर्ज कर 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कर ली गयी है उनके नाम हैं...
1. संजय राय, पिता-रामप्रवेश राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
2. विनोद राय, पिता स्व० नगीना राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
3. रमेश राय, पिता-जमुना राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
4. मंडल राय, पिता रामायण राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला सारण।
5. छतू राय, पिता-स्व० मुंशी राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
6. नागेन्द्र कुमार, पिता-सनफुल राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
7. विपिन कुमार, पिता हरिचरन राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
8. इन्द्रजीत राय, पिता स्व० जमादार राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
9. मोखतार राय, पिता स्व० मोना राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
10. लखनदेव राय, पिता-इन्द्रजन राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
11. सुनिल राय, पिता-परमा राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
12. राजकुमार राय, पिता-दिनानाथ प्रसाद यादव, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
13. जवाहरलाल राय, पिता स्व० रामायण राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण
वही 23 महिला आरोपियों को भी पकड़ा गया है। उनकी पहचान की जा रही है।