Bihar Crime: दो इनामी अपराधी को पुलिस ने दबोचा, लंबे समय से थी दोनों की तलाश लोकसभा चुनाव में BJP के “बड़े नेता” ने की थी गद्दारी: पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने खोला राज, पवन सिंह को पैसे देकर खड़ा कराया था Bihar Politics: पटना पहुंचते ही अलका लांबा ने किया बड़ा दावा, बोलीं..अब नीतीश नहीं बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, 2025 में विदाई तय बिहार के इस इलाके के लिए बड़ी खबर: एयरपोर्ट टर्मिनल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने दिये पैसे, जल्द शुरू होगी उड़ान Prayagraj Mahakumbh: युवा चेतना ने प्रयागराज में बौद्धिक सत्र का किया उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रहे मौजूद दरभंगा में सरकारी जमीन पर कब्जा, बांस और फीता लेकर जमीन घेरने पहुंच गये लोग Bihar News: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सेंधमारी की कोशिश, 10 इंच की दीवार को बदमाशों ने काटा घूसखोर हल्का कर्मचारी चढ़ा निगरानी के हत्थे, 60 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार BJP के मंत्री का बड़ा बयान..शिवाजी महाराज नहीं होते तो मेरा नाम कलीमुद्दीन होता अब खुसुरफुसुर से काम नहीं चलेगा: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के सामने ये क्या बोल गये कांग्रेस के नये प्रदेश प्रभारी
18-Feb-2025 09:23 PM
Bihar Crime: पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है। सारण पुलिस ने कानून हाथ में लेने वाले 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिस पर हमला करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस पर हमला करने में 23 महिलाएं भी शामिल हैं। इन सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जाता है कि 18 फरवीर को मशरक थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम बहरौली, मशरक में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी है। मारपीट के क्रम में घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए बाहर जाने से रोकने के लिए दूसरे पक्षों के लोगों द्वारा सभी को घर में बंद कर घर को चारों तरफ से घेर लिया गया था। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मशरक पुलिस टीम द्वारा ग्राम बहरौली पहुँचकर घायल बंधक व्यक्तियों को छुड़ाने का प्रयास किया गया।
इसी क्रम में दुसरे पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जिसमें 01 महिला सिपाही एवं 01 पुलिस पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल पीएचसी, मशरक में भर्ती करवाया गया, जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। इस संबंध में मशरक थाना कांड सं0-72/25, दिनांक 18.02.25 दर्ज कर 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कर ली गयी है उनके नाम हैं...
1. संजय राय, पिता-रामप्रवेश राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
2. विनोद राय, पिता स्व० नगीना राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
3. रमेश राय, पिता-जमुना राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
4. मंडल राय, पिता रामायण राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला सारण।
5. छतू राय, पिता-स्व० मुंशी राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
6. नागेन्द्र कुमार, पिता-सनफुल राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
7. विपिन कुमार, पिता हरिचरन राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
8. इन्द्रजीत राय, पिता स्व० जमादार राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
9. मोखतार राय, पिता स्व० मोना राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
10. लखनदेव राय, पिता-इन्द्रजन राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
11. सुनिल राय, पिता-परमा राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
12. राजकुमार राय, पिता-दिनानाथ प्रसाद यादव, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
13. जवाहरलाल राय, पिता स्व० रामायण राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण
वही 23 महिला आरोपियों को भी पकड़ा गया है। उनकी पहचान की जा रही है।