बिहार चुनाव: भूमिहार समाज के 25 विधायक जीते, भाजपा 12–जदयू 7 उम्मीदवार विजयी जमुई में फिर दोहराया इतिहास, चकाई विधानसभा क्षेत्र में 35 साल से कोई विधायक दोबारा नहीं जीता शानदार रहा HAM पार्टी का स्ट्राइक रेट, 6 में से 5 प्रत्याशी जीते, मांझी बोले..जंगलराज की आहट को बिहार की जनता ने ठेंगा दिखा दिया महुआ से चुनाव हारने के बाद बोले तेजप्रताप यादव, कहा..हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है जमुई विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर एनडीए की जीत, चकाई सीट महागठबंधन के खाते में Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मीडिया के इस सवाल से बचते दिखे दिलीप जायसवाल, कहा..कल बताएंगे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 May 2025 10:47:42 AM IST
डांसर पर युवकों ने हमला कर दिया - फ़ोटो Google
Bihar crime: बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर गांव में गुरुवार देर रात एक ऑर्केस्ट्रा डांसर पर हमला हो गया। यूपी के गोरखपुर की रहने वाली 20 वर्षीय डांसर खुशी कुमारी पर कुछ युवकों ने रास्ते में अचानक हमला कर दिया। बताया गया कि डांस कार्यक्रम से टेंपो में लौट रही खुशी को जबरन बाहर खींचकर मारपीट की कोशिश की गई। आत्मरक्षा में खुशी ने चाकू से पलटवार करते हुए तीन युवकों को घायल कर दिया।
घटना के बाद सभी घायल को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (DMCH) में भर्ती कराया गया है। चाकू लगने से घायल युवकों की पहचान विजयकांत मिश्रा के पुत्र शिवम मिश्रा (19), सत्यम मिश्रा (18) और शिवम सिंह (20) के रूप में हुई है, जो सभी शिवनगर घाट के निवासी हैं।
घटना के कुछ घंटे बाद होश में आई डांसर खुशी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह बिरौल के पोखराम गांव में उपनयन समारोह में आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रही थी। उसी दौरान टेंपो को कुछ युवकों ने घेर लिया और उसे बाल पकड़कर बाहर खींच लिया। आरोप है कि उन लोगों ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया, जिसके जवाब में उसने चाकू निकाला और वार कर दिया।
हालांकि, दूसरी ओर घायल युवक खुशी पर हमला करने के आरोप से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे ऑर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे थे और बीच रास्ते में जब उन्होंने युवती की पिटाई होते देखी तो बचाने की कोशिश की, तभी उन्हें चाकू लग गया। घटना को लेकर अभी तक पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। बिरौल थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें अब तक इस मामले में कोई सूचना या आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों की मानें तो दो दिन पहले एक पार्टी में कुछ युवकों द्वारा खुशी पर जबरन डांस करने का दबाव बनाया गया था, जिसका उसने विरोध किया था। आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश में उस पर हमला किया गया। फिलहाल ऑर्केस्ट्रा संचालक फरार है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गोरखपुर की रहने वाली डांसर खुशी पर दरभंगा के बिरौल में देर रात हमला हुआ। युवकों ने जबरन टेंपो से उतार मारपीट की, जिसके जवाब में डांसर ने चाकू से हमला किया। तीन युवक घायल, युवती भी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस को अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है।