Bihar Assembly : सम्राट चौधरी से भयभीत दिख रहे हैं विपक्ष के नेता, सदन में बोले चिराग के विधायक - गरीबों के साथ नहीं होगा अन्याय Bihar Legislative Council : CM नीतीश कुमार से पहले बोलने पर राबड़ी देवी ने जताई नाराजगी, विपक्ष ने परिषद में किया वॉकआउट Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा Bihar Assembly Deputy Speaker : नरेंद्र नारायण यादव बने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ निर्विरोध चयन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 May 2025 10:47:42 AM IST
डांसर पर युवकों ने हमला कर दिया - फ़ोटो Google
Bihar crime: बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर गांव में गुरुवार देर रात एक ऑर्केस्ट्रा डांसर पर हमला हो गया। यूपी के गोरखपुर की रहने वाली 20 वर्षीय डांसर खुशी कुमारी पर कुछ युवकों ने रास्ते में अचानक हमला कर दिया। बताया गया कि डांस कार्यक्रम से टेंपो में लौट रही खुशी को जबरन बाहर खींचकर मारपीट की कोशिश की गई। आत्मरक्षा में खुशी ने चाकू से पलटवार करते हुए तीन युवकों को घायल कर दिया।
घटना के बाद सभी घायल को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (DMCH) में भर्ती कराया गया है। चाकू लगने से घायल युवकों की पहचान विजयकांत मिश्रा के पुत्र शिवम मिश्रा (19), सत्यम मिश्रा (18) और शिवम सिंह (20) के रूप में हुई है, जो सभी शिवनगर घाट के निवासी हैं।
घटना के कुछ घंटे बाद होश में आई डांसर खुशी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह बिरौल के पोखराम गांव में उपनयन समारोह में आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रही थी। उसी दौरान टेंपो को कुछ युवकों ने घेर लिया और उसे बाल पकड़कर बाहर खींच लिया। आरोप है कि उन लोगों ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया, जिसके जवाब में उसने चाकू निकाला और वार कर दिया।
हालांकि, दूसरी ओर घायल युवक खुशी पर हमला करने के आरोप से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे ऑर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे थे और बीच रास्ते में जब उन्होंने युवती की पिटाई होते देखी तो बचाने की कोशिश की, तभी उन्हें चाकू लग गया। घटना को लेकर अभी तक पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। बिरौल थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें अब तक इस मामले में कोई सूचना या आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों की मानें तो दो दिन पहले एक पार्टी में कुछ युवकों द्वारा खुशी पर जबरन डांस करने का दबाव बनाया गया था, जिसका उसने विरोध किया था। आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश में उस पर हमला किया गया। फिलहाल ऑर्केस्ट्रा संचालक फरार है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गोरखपुर की रहने वाली डांसर खुशी पर दरभंगा के बिरौल में देर रात हमला हुआ। युवकों ने जबरन टेंपो से उतार मारपीट की, जिसके जवाब में डांसर ने चाकू से हमला किया। तीन युवक घायल, युवती भी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस को अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है।