ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: लंबी दूरी की ट्रेनों की बढ़ाई गई सुरक्षा, मधुबनी रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ के बाद रेलवे ने लिया फैसला फोर्थ क्लास की छात्रा के साथ टीचर ने किया बैड टच, गुस्साएं परिजनों ने जमकर काटा बवाल ग्रुप लोन देने वाले बैंक कर्मी से शादीशुदा महिला को हुआ प्यार, घर से भागकर दोनों ने मंदिर में रचाई शादी Bihar News: अब ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, जलजमाव और जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति Famous Sweets in Patna: पटना की यह दुकान चंद्रकला के लिए फेमस, इसे खाने दूर-दूर से आते हैं लोग Bihar News: दुष्कर्म के आरोपित गया DSP ने कोर्ट में किया सरेंडर, 20 मार्च 2020 को भागलपुर में दर्ज हुआ था केस 15 फरवरी को बक्सर में CM नीतीश की प्रगति यात्रा, सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे शाहाबाद DIG गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग, मोदी सरकार को 33 दिनों का अल्टीमेटम विद्या विहार करियर प्लस के छात्रों ने जेईई मेन 2025 में लहराया परचम, भास्कर आर्य ने किया शानदार प्रदर्शन गोपालगंज के लाल क्रिकेटर मुकेश कुमार का जोरदार स्वागत, बच्चों से बोले..पढ़ाई के साथ-साथ खेलें और आगे बढ़ें

Bihar News: दुष्कर्म के आरोपित गया DSP ने कोर्ट में किया सरेंडर, 20 मार्च 2020 को भागलपुर में दर्ज हुआ था केस

गया डीएसपी सोमेश मिश्रा पर पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाया है। लड़की का कहना है कि उसे दिल्ली बुलाया गया और उसके साथ गंदा काम किया गया। अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर यौन शोषण किया गया। उसकी हरकतों से परेशान होकर उसने केस दर्ज कराया।

BIHAR POLICE

11-Feb-2025 08:33 PM

Bihar News: रेप केस में आरोपित गया के डीएसपी सोमेश कुमार मिश्रा के कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद उन्हें जेल भेजा गया है। कोर्ट द्वारा नोटिस दिये जाने के बाद वो न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे। जिसके कारण बेल बॉन्ड कैंसिल होने की वजह से वारंट जारी हो गया। 


गया के डीएसपी सोमेश कुमार मिश्रा पर एक लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। लगातार पीड़िता का यौन शोषण किया जा रहा था। उनके खिलाफ पीड़िता ने भागलपुर के महिला थाने में 20 मार्च 2020 को केस दर्ज कराया था। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी साहेबगंज से हुई थी। लेकिन कुछ दिनों बाद जब जमानत मिली तब कोर्ट में लगातार अनुपस्थित होने के चलते उनका बेल बॉन्ड कैंसिल कर दिया गया था और वारंट जारी कर दिया गया। वही मामला डीजीपी की संज्ञान में जब आया तब पुलिसिया दबिश के चलते आज डीएसपी सोमेश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।


भागलपुर व्यवहार न्यायालय के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लवकुश कुमार की अदालत ने दुष्कर्म के आरोपित गया में तैनात मुख्यालय डीएसपी सोमेश कुमार मिश्रा को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। लेकिन आरोपित ने यह दलील दी कि वो गया में डीएसपी हैं और पितृपक्ष मेले में उनकी ड्यूटी थी जिसके कारण वो कोर्ट में हाजिर नहीं हो पाए। लेकिन दूसरे पक्ष के वकील की दलीलें सुनने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। 


आरोपित मूल रूप से झारखंड के गोड्डा के रहने वाला है। पीड़िता ने उसके संबध में बताया था कि उसे दिल्ली बुलाया गया था। वहां जब वो सोमेश मिश्रा से मिलने पहुंची तब उसके साथ गंदा काम किया और वीडियो भी बनाया। बाद में उसी वीडियो को दिखाकर ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने लगा। पीड़िता की शादी के बाद भी वो उसे तंग करने लगा। उसकी हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने महिला थाने में केस दर्ज कराया। जिसके बाद आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके बाद उनकी तैनाती गया में हो गयी थी।