1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Sat, 22 Feb 2025 09:31:45 AM IST
दिल्ली की महिला से बेंगलुरू में गैंगरेप - फ़ोटो google
Bengaluru Gangrape: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दिल्ली की एक महिला से कथित तौर पर गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़िता 33 साल की शादीशुदा महिला है, जो मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है। पीड़िता पिछले कुछ सालों से अपने पति के साथ बेंगलुरु में बस गई है। घटना कोरमंगला की है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता एक होटल के खानपान विभाग में काम करती है और कार्यक्रमों में भोजन परोसती है। पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह ज्योति निवास कॉलेज जंक्शन पर इंतजार कर रही थी तभी 20 साल की उम्र के चार लोग उसके पास आए और उससे बातचीत करने लगे। इसके बाद उनके बीच दोस्ती हो गई और आरोपियों ने महिला को रात के भोजन के लिए एक होटल में बुलाया।
पुलिस के अनुसार, एक निजी होटल में रात के भोजन के बाद आरोपियों ने कथित तौर पर शादीशुदा महिला से होटल की छत पर सामूहिक बलात्कार किया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए BNS की धारा 70 के तहत FIR दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए 3 आरोपी पश्चिम बंगाल के हैं, जबकि एक उत्तराखंड का है।