Bihar Crime News: जेडीयू नेता हत्याकांड में पुलिस का एक्शन, दो नामजद अभियुक्तों को दबोचा; दो की तलाश जारी

बेगूसराय के पीर नगर गांव में जेडीयू नेता निलेश कुमार की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो की तलाश जारी है। घटना की जड़ जमीन विवाद से जुड़ी बताई जा रही है।

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Wed, 10 Dec 2025 01:46:43 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय में छौराही थाना क्षेत्र के हमारी पंचायत के पीर नगर गांव में जेडीयू के पूर्व पंचायत अध्यक्ष निलेश कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हत्याकांड के दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।


मुख्यालय डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि 9 दिसंबर की रात करीब 11 बजे, 38 वर्षीय निलेश कुमार अपने डेरा पर सोए हुए थे, तभी हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


परिजनों ने गांव के ही चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो अभियुक्त रामप्रवेश महतो और जयप्रकाश महतो को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी के अनुसार, जांच में इन दोनों की संलिप्तता के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं।


मामले की जड़ जमीन विवाद बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है।