Bihar Budget 2025: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, वित्त विभाग ने मानी गलती..देर रात जारी किया शुद्धि पत्र, कृषि विभाग को सड़क बनाने का दिया था जिम्मा BIHAR NEWS: कस्तूरबा बालिका विद्यालय की 4 छात्राएं अचानक बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती MUNGER NEWS: पत्नी और बेटी के साथ मुंगेर पहुंचे शिवदीप लांडे, दौड़ के बहाने युवाओं को करेंगे जागरूक BIHAR BUDGET 2025: बजट पर बोले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा..विकसित बिहार का संकल्प होगा साकार BIHAR BUDGET 2025: मुकेश सहनी ने बजट को निराशाजनक बताया, कहा..न रोजगार की चर्चा, न किसानों की चिंता Bihar News: ड्राइवर की सूझ-बूझ से डिरेल होने से बची मिथिला एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला Bihar Crime: फर्जी DTO बनकर वसूली करते 2 गिरफ्तार, दो मोबाइल और कैश भी बरामद S.K.मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का 10वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रहे मौजूद राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने को विशेष अभियान, गोला रोड का होगा चौड़ीकरण Bihar Crime: शराब की बड़ी खेप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, होली में खपाने की थी तैयारी
03-Mar-2025 06:49 PM
Samastipur: समस्तीपुर में S.K.मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का 10वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शामिल हुए। इस मौके पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद एस.के.मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन एस.के.मंडल, सचिव मोनी रानी एवं उपस्थित सांसदों ने महामहिम राज्यपाल का गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया।
संस्थागत परंपरा के अनुसार, राष्ट्रगान के बाद, राज्यसभा सांसद सह केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर, स्थानीय सांसद श्रीमती शाम्भवी चौधरी, महाराजगंज सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सीतामढ़ी सांसद श्री देवेशचंद्र ठाकुर एवं महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके पश्चात चेयरमैन श्री एस. के. मंडल एवं सचिव मोनी रानी ने महामहिम राज्यपाल सहित सभी सम्मानित अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके उपरांत, श्री मंडल ने स्वागत भाषण दिया।
समारोह में उपस्थित नर्सिंग, फार्मेसी एवं पैरा मेडिकल के विद्यार्थियों ने 100% समर्पण एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की 10 वर्षों की सफल यात्रा की सराहना की, जिसने सुदूर क्षेत्रों में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के प्रकाश का प्रसार किया है। अतिथियों ने विद्यार्थियों को पूर्ण समर्पण और सेवा भाव के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा का क्षेत्र संपूर्ण रूप से सामाजिक सेवा एवं मानवता की सेवा है, जिसमें धैर्य, समर्पण एवं निष्ठा की प्रतिदिन परीक्षा होती है।
मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान का संबोधन:
महामहिम राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि ज्ञान प्राप्ति के लिए ध्यान आवश्यक है और ध्यान के लिए एकाग्रता, जो शांत वातावरण में ही संभव है। उन्होंने कहा कि इसी कारण प्राचीन काल में शिक्षण संस्थान दूर-दराज एवं एकांत स्थानों पर स्थापित किए जाते थे। उन्होंने 'विद्या ददाति विनयम्...' श्लोक उद्धृत करते हुए शिक्षा के महत्व को समझाया और कहा कि शिक्षा एवं ज्ञान का उद्देश्य केवल व्यक्तिगत लाभ न होकर संपूर्ण समाज एवं राष्ट्र के कल्याण के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक होती है जब उसमें करुणा और दया का भाव समाहित हो। उन्होंने 'श्रद्धावान लभते ज्ञानम्' का उल्लेख करते हुए कहा कि श्रद्धा और समर्पण से ही सच्चे ज्ञान की प्राप्ति होती है।
राज्यसभा सांसद सह केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर का भाषण:
उन्होंने कहा कि एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दे रहा है, वह सराहनीय है। इस संस्थान ने बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा दिया है, जिससे छात्रों को बेहतर अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
स्थानीय सांसद श्रीमती शाम्भवी चौधरी का संबोधन:
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। नर्सिंग, फार्मेसी और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राएं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनका समर्पण और मेहनत ही समाज को स्वस्थ बनाए रखती है।
महाराजगंज सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का संबोधन:
उन्होंने कहा कि एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों से युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा मिल रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
सीतामढ़ी सांसद श्री देवेशचंद्र ठाकुर का संबोधन:
उन्होंने कहा कि चिकित्सा और शिक्षा का क्षेत्र सेवा का क्षेत्र है और इसमें कार्य करने वाले लोगों को धैर्य, निष्ठा और समर्पण के साथ काम करना चाहिए। विद्यार्थियों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने ज्ञान का उपयोग समाज और देश के हित में करें।
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता इं.अभिषेक झा का संबोधन:
उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा के विकास में एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने जो योगदान दिया है, वह अनुकरणीय है। इस संस्थान ने ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने ज्ञान और प्रतिभा का उपयोग समाज और राष्ट्र के उत्थान में करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक सामाजिक दायित्व भी है, जिसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन आरजे विजेता ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री राजीव रंजन सिन्हा द्वारा किया गया। अतिथियों ने एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विभिन्न कॉलेजों एवं पाठ्यक्रमों की सराहना की और उनके लाभों पर विस्तृत चर्चा की।
एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत संचालित संस्थान:
कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, मधेपुरा
कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, पटना
कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, पूर्णिया
विद्यापति इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर
कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, समस्तीपुर
कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट, समस्तीपुर
सौम्या कृष्णा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, पटना
उपलब्ध पाठ्यक्रम: नर्सिंग, फार्मेसी, पैरामेडिकल, आईटी एवं मैनेजमेंट
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संजय पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, अंचल अधिकारी श्रीमती पल्लवी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं संस्थान की सभी शाखाओं के हजारों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।